छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अंतर्गत परियोजना क्षेत्रपाल , सहायक क्षेत्रपाल एवं क्षेत्ररक्षक के 94 पदों में सीधी भर्ती CG Van Vikas Nigam Regular Bharti Notification 2021 , CG Vyapam CG Farest Department Regular Vacancy Notification 2021 - 22
a2zkhabri.com रायपुर - Cg Vyapam RVVN Recruitment 2021 - छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम Chhattisgarh Rajya Van Vikas Nigam Bharti के अंतर्गत परियोजना क्षेत्रपाल , सहायक परियोजना क्षेत्रपाल एवं क्षेत्ररक्षक के 94 नियमित पदों में भर्ती होगी। उक्त पदों में भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से आयोजित होगी। उक्त पदों में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम द्वारा भर्ती विज्ञापन भी जारी कर दी गई है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त पदों में भर्ती से सम्बंधित विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।
अन्य जॉब्स इसे भी देखें -
मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के168 पदों में छ.ग. व्यापम द्वारा होगी बंपर भर्ती।
छ.ग. व्यापम द्वारा छात्रावास अधीक्षक के 390 पदों में होगी बंपर भर्ती।
छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड , छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 29.01.2021 द्वारा दी गई स्वीकृति एवं वित्त विभाग के जावक क्रमांक 1015 बजट - 2 वित्त /चार /2021 दिनांक 18.01.2021 द्वारा दी गई अनुमति के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड में परियोजना क्षेत्रपाल , सहायक परियोजना क्षेत्रपाल एवं क्षेत्ररक्षक के पदों में भर्ती हेतु राज्य के स्थानीय अभ्यर्थियों को व्यापम वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
परियोजना क्षेत्रपाल - 08
सहायक परियोजना क्षेत्रपाल - 39
क्षेत्ररक्षक - 47
कुलपद - 94
निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा -
परियोजना क्षेत्रपाल - लेवल 9 बेसिक पे - 38100 रु.
सहायक परियोजना क्षेत्रपाल - लेवल 6 बेसिक पे - 25300 रु.,
क्षेत्ररक्षक - लेवल 3 बेसिक पे - अप्रशिक्षित 18300 रु. पशिक्षण पश्चात बेसिक पे - 22400 रु.
परीक्षा शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 350 रु.
पिछड़ा वर्ग - 250 रु.
अनु. जाति - 200 रु.
अनु. जनजाति - 200 रु.
उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग ,क्रेडिट डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि - 05 नवम्बर 2021 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (संशोधित )- 25 नवम्बर 2021 तक।
प्रवेश पत्र अपलोड की तिथि - 02 दिसम्बर 2021
परीक्षा की तिथि (संशोधित ) - 02 जनवरी 2022
परीक्षा केंद्र - प्रदेश के सभी 05 संभागीय मुख्यालय में।
नोट - छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा एवं वन विकास निगम द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन , सिलेबस , नोटिफिकेशन की जानकारी नीचे डाउनलोड करें -
छ.ग. राज्य वन विभाग निगम लिमिटेड द्वारा जारी विज्ञापन डाउनलोड करें 👇-
👉व्यापम परीक्षा निर्देश , विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें।
👉वन विकास निगम भर्ती सिलेबस यहाँ देखें।
👉ऑनलाइन एप्लिकेशन फार्म लिंक यहाँ ओपन करें।
👉व्यापम द्वारा जारी संशोधित विज्ञप्ति यहाँ देखें।
नोट - विस्तृत विज्ञापन , आवश्यक शैक्षणिक अर्हता , शारीरिक मापदंड, आयु सीमा , पाठ्यक्रम , भर्ती प्रक्रिया, आवेदन तिथि , चयन प्रक्रिया सहित विस्तृत विज्ञापन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की विभागीय वेबसाइट - www.vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर और अध्ययन कर सकते है।
0 Comments