सिर्फ अधिकारी गिरी करना संकुल समन्वयकों को पसंद, स्कूल में पढ़ाना और मॉडल स्कूल बनाना नहीं। कई समन्वयक दे रहे इस्तीफा , देखें संचालक का आदेश Pachage Coordinators Is Resigning , CAC Does Not Want To Teach In School
a2zkhabri.com बिलासपुर - स्कूलों में अवलोकन के दौरान रौब झाड़ने वाले संकुल समन्वयक अब खुद ही अपने पद के दायित्यों के निर्वहन से भाग रहे है। अक्सर अवलोकन के दौरान संकुल समन्वयक स्कूलों में पहुंचर बड़े - बड़े डिंग हाकते है और बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता को और बच्चों के स्तर को ऊँचा उठाने तरह तरह के कार्ययोजना बताते है। लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तीन कालखंड पढ़ाने सहित अपने स्कूल को रोलमॉडल बनाने के निर्देश जारी करते ही कई संकुल समन्वयक इस्तीफा देने लग गए है।
ब्रेकिंग - स्थानीय अवकाश सहित सम्पूर्ण छुट्टी लिस्ट देखें।
तीन कालखंड पढ़ाने और आदर्श स्कूल बनाने निर्देश - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार संकुल समन्वयकों को अपने मूल शाला में प्रतिदिन तीन कालखंड पढ़ाने के बाद अन्य अकादमिक सहयोग करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संकुल समन्वयकों को सबसे पहले अपने स्कूल को आदर्श स्कूल बनाकर रोल मॉडल बनने भी निर्देश जारी हुए है। आदेश जारी होते की कई संकुल समन्वयक इस्तीफा देना शुरू कर दिए है। जब अवलोकन के दौरान बड़ी - बड़ी लेक्चर देने वाले संकुल समन्वयकों की पढ़ाई की बारी आई तो खुद ही भागने लगे।
ब्रेकिंग - दिवाली में बढ़ेगी कर्मचारियों की तनख्वाह , देखें विवरण।
संकुल समन्वयकों के त्यागपत्र के सम्बन्ध में आदेश जारी - कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर ने संकुल समन्वयकों के इस्तीफा के सन्दर्भ में एक आदेश जारी किए है। जारी आदेशानुसार अब संकुल समन्वयकों की इस्तीफा अब आसान नहीं होगी। उन्होंने अपने आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया है कि संकुल समन्वयकों का त्यागपत्र , बीईओ एवं संकुल प्रभारी मान्य कर रहे है वह अनुचित एवं नियम विरुद्ध है।
संचालक द्वारा जारी आदेश देखें -
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्रों के संकुल शैक्षिक समन्वयक कार्य करने हेतु सहायक शिक्षक , उच्च वर्ग शिक्षक, प्रधान पाठक को नामित किया गया है। किन्तु बार - बार यह जानकारी दृष्टिगोचर हुई है कि संकुल शैक्षिक समन्वयकों के द्वारा त्यागपत्र दिया जा रहा है। जिसे विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य द्वारा मान्य किया जा रहा है। जो कि नियम के विरुद्ध है।
ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा CG TET 2021 अगले माह।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि संकुल शैक्षिक समन्वयकों से प्राप्त त्यागपत्र को इस कार्यालय में प्रेषित करें। इस कार्यालय के आदेश के उपरांत ही सम्बंधित का त्यागपत्र मान्य होगा। आदेश के जारी होते तक संकुल शैक्षिक समन्वयक के दायित्वों को पूर्ववत निर्वहन करते रहेंगे।
संचालक द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें -
1 Comments
जिसने इस समाचार को लिखा है वो सबसे बड़ा चुतिया है
ReplyDelete