12 वीं पास हेतु भारतीय नौसेना में भर्ती Indian Navy AA SSR Bharti Notification 2021 - 22

भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर 2500 पदों में बंपर भर्ती Indian Navy Recruitment 2021 - 22 Post - 2500 (Sailor) AA And SSR Vacancy 2021 Notification 

a2zkhabri.com / Jobs News 2021 - 22  - भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही भारतीय नौसेना विभाग द्वारा नाविक (AA And SSR) के 2500 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भारतीय नौसेना में जाने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर आवेदन करें। 

बड़ी खबर - CG संविदा एवं अनियमित कर्मचारी होने नियमित - मुख्यमंत्री। 

ब्रेकिंग - चपरासी के नियमित 988 पदों में बंपर भर्ती। 

भारतीय नौसेना विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार भारतीय नौसेना में नाविक AA के 500 एवं नाविक SSR के 2000 कुल 2500 पदों में भर्ती होगी। उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विभागीय वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शैक्षणिक अर्हता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से अध्ययन करने के बाद ही आवेदन करें। 

पद विवरण - 

इंडियन नेवी सेलर AA - 500 

इंडियन नेवी सेलर SSR - 2000 

Total - 2500 

आवेदन की तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 16 अक्टूबर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर 2021 तक। 

मेरिट लिस्ट जारी - जनवरी / फरवरी 2022 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित जन्म तिथि - 01 फरवरी 2002 से 31 जनवरी 2005 (दोनों दिनांक शामिल ) के मध्य होने चाहिए। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

शैक्षणिक अर्हता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

शारीरिक अर्हता - 

मिनिमम हाइट - 157 सेमी।

सीना फुलाने पर कम से कम 5 सेमी  होना चाहिए। 

निर्धारित वेतन - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को 21700 - 69100 रु. तथा नियमानुसार दिए जाने वाले भत्तों का प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर पढ़ें। 

भारतीय नौसेना भर्ती विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments