दिवाली से पहले वेतन भुगतान के निर्देश Instruction For Payment Of Salary Before Diwali , Action Will Be Taken If Payment Is Not Made

दिवाली से पहले कर्मचारियों अधिकारीयों के वेतन भुगतान करने निर्देश जारी, भुगतान नहीं होने पर आहरण संवितरण अधिकारी पर होगी कार्यवाही Instruction For Payment Of Salary Before Diwali , Action Will Be Taken If Payment Is Not Made 


a2zkhabri.com न्यूज़ - लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दी गई निर्देशानुसार प्रदेश में कार्यरत सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन भुगतान हो जाएगा। लोक  शिक्षण के संचालनालय के निर्देशानुसार, नियत समय में वेतन भुगतान हो इस उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी  धमतरी के द्वारा समस्त आहरण संवितरण अधिकारी को आदेश जारी करते हुए दिवाली से पहले वेतन भुगतान करने कहा है। समय पर वेतन भुगतान नहीं होने पर सम्बंधित आहरण - संवितरण अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश देखें - 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी जिला धमतरी को निर्देशित किया जाता है कि दीपावली त्यौहार नवम्बर 2021 को प्रथम सप्ताह में होने के कारण सभी संवर्ग , अधिकारी / कर्मचारी सफाई कर्मचारी / रसोइया / कम्प्यूटर ऑपरेटर का वेतन देयक दिनांक 20.10.2021 तक तैयार कर कोषालय में जमा कर देवें ताकि सभी संवर्ग के अधिकारी , कर्मचारी का वेतन त्यौहार से पहले प्राप्त हो  सके। 

इसे भी देखें - 

छ. ग. चपरासी के 988 नियमित पदों में बंपर भर्ती। 

उपस्थिति पत्रक को पंचायत से अनुमोदन कराना अनिवार्य , तभी मिलेगी वेतन। 

22 हजर प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में सहायक शिक्षक एलबी की होगी पदोनति। 

22 अक्टूबर तक वेतन बिल कोषालय में जमा करने निर्देश - सभी आहरण संवितरण अधिकारी को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि प्रत्येक माह 21 से 22 तारिक तक वेतन बिल तैयार कर कोषालय में अनिवार्य रूप से जमा करें। माह के 4 तारिख तक सभी नियमित कर्मचारियों को वेतन प्राप्त हो सके। 

वेतन भुगतान नहीं होने पर होगी कार्यवाही - जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि 04 तारीख तक सभी अधिकारी / कर्मचारी को वेतन प्राप्त नहीं होने के स्थिति में आहरण एवं संवितरण अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी होगी। इसे गंभीरता से लेते हुए समय सीमा में कार्यसम्पादन सुनिश्चित करें, और कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत कराएं। 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश देखें - 

Post a Comment

0 Comments