भारतीय स्टेट बैंक 596 पदों में भर्ती SBI Recruitment Post - 596 Notification Release

भारतीय स्टेट बैंक में सरकारी नौकरी का मौका , 596 पदों में भर्ती हेतु जारी हुआ विज्ञापन SBI Recruitment Post - 596 Notification Release 

a2zkhabri.com न्यूज़ - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास भारतीय स्टेट बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही एसबीआई द्वारा अलग - अलग 596 पदों  में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदिआप भारतीय स्टेट बैंक के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ऑनलाइन आवेदन करें। 

ब्रेकिंग - छ. ग. मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक बम्पर भर्ती । 

विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार आवेदकों को 28 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों को एसबीआई की विभागीय वेबसाइट - https://bank.sbi./web /careers पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पदों की संख्या वर्गवार, आवेदकों की आयु सीमा, आवेदन शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को कृपया नीचे क्रमशः देख सकते है। 

ब्रेकिंग - छात्रावास अधीक्षक के 390 पदों में होगी भर्ती।  

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     सम्बन्ध प्रबंधक 314 

     सम्बन्ध प्रबंधक (दल प्रमुख) - 20 

     ग्राहक सम्बन्ध कार्यकारी - 217 

     निवेश अधिकारी - 12 

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती , देखें विवरण। 

     केंद्रीय अनुसंधान दल (उत्पाद प्रमुख ) - 02 

     केंद्रीय अनुसन्धान दल (सहायता ) - 02 

     कार्यकारी 01 

     प्रबंध विपणन - 12 

     उप प्रबंधक विपणन - 26 

     कुलपद - 596 

आरक्षणवार पद विवरण की जानकारी नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

ऑनलाइन आवेदन की तिथि - 

     ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 28 सितम्बर 2021 से 

     ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 अक्टूबर 2021 तक। 

     ऑनलाइन लिखित टेस्ट परीक्षा - 15 नवम्बर 2021 

     प्रवेश पत्र डाउनलोड - 03 नवम्बर 2021 से 

आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा - 

     सामान्य वर्ग - 750 रु.

     पिछड़ा वर्ग - 750 रु.

     अनु. जाति - निःशुल्क 

      अनु. जनजाति - निःशुल्क 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

प्रेस विज्ञप्ति नीचे डाउनलोड करें - 

विस्तृत नोटिफिकेशन , विज्ञापन नीचे देखें - 

नोट - विस्तृत विज्ञापन देखें के लिए यहाँ ओपन करें। 

Post a Comment

0 Comments