छ. ग. रोजगार मेला 590 पदों में होगी भर्ती CG Rojgar Mela Bharti Notification 2021 - 22

 छत्त्तीसगढ़ रोजगार मेला विभिन्न पदों में सीधी भर्ती CG Rojgar Mela Bharti Notification 2021 - 22 

a2zkhabri.com बिलासपुर - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास रोजगार मेला के माध्यम से नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रायः नियमित रूप से रोजगार मेला का आयोजन रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र के सहयोग से होते रहता है। 01 नवम्बर 2021 को बिलासपुर जिला स्तरीय जॉब मेला  का आयोजन रखा गया है। जिसमे 590 पदों में भर्ती होगी। बिलासपुर जिला के अंतर्गत उक्त रोजगार मेला में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए विवरण अनुसार रोजगार मेला में भाग ले सकता है। 

अन्य रोजगार न्यूज़ - 

छत्तीसगढ़ मंत्रालय में सहायक ग्रेड सहित अन्य पदों में बंपर भर्ती। 

छत्तीसगढ़ व्यापम मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक भर्ती। 

छात्रावास अधीक्षक के 390 पदों में होगी बम्पर भर्ती। 

01 नवम्बर 2021 को 10:30 से आयोजित होगी रोजगार मेला

- जिला स्तरीय जॉब मेला का आयोजन 01 नवम्बर को प्रातः 10:30 बजे से लाइवलीहुड कालेज निपानिया बिल्हा मोड़ के पास रायपुर रोड बिलासपुर में किया जायेगा। रोजगार मेला का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना , जिला पंचायत बिलासपुर , जिला कौशल विकास प्राधिकरण और जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर बिलासपुर के द्वारा किया जा रहा है। 

रोजगार मेले में बिलासपुर जिला अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवाओं को नियोक्ता एजेंसियों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा फायर मैन , सेक्युरिटी गार्ड , हैवी वाहन ड्राइवर , सेंटर मैनेजर , आर ओ कार्यालय सहायक इलेक्ट्रिशियन , मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव , टेल सेंटर , हार्डवेयर इंजिनियर , सेल्स ट्रेनी , ग्रुप लीडर , सेल्स रिप्रजेंटेटिव , पीओएस एजेंट , लाइफ एडवाईजर , एजेंट जनरल ड्यूटी सहायक के 590 पदों में भर्ती होगी। 

उक्त रोजगार मेले में बिलासपुर , रायपुर तथा दुर्ग की एजेंसियों तथा प्रतिष्ठानों द्वारा बेरोजगार युवक , युवतियों के रूचि तथा शैक्षणिक योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण एवं नियोजन हेतु पंजीयन भी किया जायेगा। रोजगार मेला के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी नीचे देखें - 

रोजगार मेला आयोजक - दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना , जिला पंचायत बिलासपुर जिला कौशल विकाश प्राधिकरण एवं जिला पंचायत बिलासपुर। 

रोजगार मेला तिथि - 01 नवम्बर 2021 

समय - 10:30 बजे से। 

रोजगार मेला स्थल - लाइवलीहुड कालेज निपानिया बिल्हा मोड़ के पास रायपुर रोड बिलासपुर छत्तीसगढ़। 

आवेदक सभी दस्तावेज के साथ उपस्थित होवें - उक्त रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेज के स्वप्रमाणित कॉपी एवं मूलप्रति के साथ उपस्थित होवें। पंजीयन हेतु अभ्यर्थी कृपया निर्धारित समय में उपस्थित होवे। समय के बाद पहुँचने वाले अभ्यर्थी का पंजीकृत नहीं किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments