शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि (पंचायत विभाग ) का मिलेगा समयमान वेतन मान का एरियस , जिला पंचायत रायपुर से आदेश जारी LB Cadre Teachers Will Get The Prior Service Period

जिला पंचायत ने प्रस्ताव भेजने जारी किया आदेश एल बी संवर्ग के शिक्षकों को पूर्व सेवा अवधि का मिलेगा समय मान वेतनमान एरियस LB Cadre Teachers Will Get The Prior Service Period 

a2zkhabri.com रायपुर - जिला पंचायत रायपुर से जारी आदेशानुसार एल बी संवर्ग के ऐसे शिक्षक जिन्हे पंचायत विभाग में रहते हुए एक ही पद पर 07 वर्ष अथवा 10 वर्ष की सेवा दी हो और समयमान वेतनमान का भुगतान नहीं हुआ हो तब उन्हें पूर्व सेवा अवधि का राशि एरियस के रूप में अब भुगतान किया जायेगा। एरियस भुगतान के सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाने हेतु जिला पंचायत रायपुर द्वारा आदेश जारी हो चुके है। 

जिला पंचायत द्वारा जारी आदेश देखें - 

कार्यालय जिला पंचायत रायपुर द्वारा जनपद  पंचायत सीईओ एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी को जारी आदेशानुसार विकास खंड के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग  के ऐसे कर्मचारी जो नियुक्ति तिथि से 07 वर्ष तथा 10 वर्ष की सेवा शिक्षा विभाग में संविलियन के पूर्व कर चुके है उन्हें समयमान वेतनमान प्रदान किया जाना है। तत्संबंध में ऐसे शिक्षक जो संविलियन के पूर्व एक ही पद में 07 वर्ष और व् 0 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण किये है उनकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराया जाए ताकि उन्हें समयमान वेतनमान का लाभ की राशि को एरियस के रूप  सके। 

अन्य प्रमुख जानकारी इसे भी अवश्य देखें 👇- 

फेडरेशन का आंदोलन स्थगित , अन्य शिक्षक नेताओं ने आज से ही अनिश्चित कालीन आंदोलन का किया आगाज। 

17 फीसदी डीए के साथ वेतन गणना की जानकारी देखें। 

5 % डीए की सौगात , फिर भी 11 फीसदी अन्य राज्यों से पीछे , कर्मचारियों में नाराजगी। 

उपरोक्तानुसार जिन कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जाँच / अनुशासनात्मक कार्यवाही /  आपराधिक या न्यायालयीन प्रकरण लंबित है उसे स्पष्ट रूप से उल्लेखित करें। साथ ही गोपनीय चरित्रावली अनुसार श्रेणी अंकित कर सूचि को प्रमाणित कर हार्ड कॉपी एवं साप्ट एक्सल सीट में उपलब्ध कराने निर्देश दिए है। 

जिला पंचायत द्वारा  जारी आदेश डाउनलोड करें - 

Post a Comment

0 Comments