छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग विभिन्न पदों में भर्ती सेटअप जारी CG Rajasv Vibhag Latest Vacancy Bharti Notification 2021
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर ने राजस्व विभाग के अंतर्गत डिप्टी कलेक्टर / अनुविभागीय अधिकारी, सहायक ग्रेड 02 / रीडर , सहायक ग्रेड 03 , स्टेनो टायपिस्ट , वाहन चालाक एवं भृत्य के रेगुलर पदों में भर्ती हेतु पद सेट अप जारी किया है। उक्त पदों में भर्ती हेतु विभाग को वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है।
छ. ग. शासन राजस्व एवं आपदा विभाग द्वारा जारी विज्ञापन देखें -
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार नवीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय हेतु निम्नानुसार पदों का सृजन करता है -
डिप्टी कलेक्टर / अनुविभागीय अधिकारी
सहायक ग्रेड 02 / रीडर
सहायक ग्रेड 03
स्टेनो टायपिस्ट
वाहन चालाक
भृत्य
इसे भी देखें - भारतीय डाक विभाग बम्पर भर्ती , देखें विज्ञापन।
इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग नियमित चपरासी , ड्रेसर सहायक ग्रेड भर्ती।
उपरोक्त पदों पर होने वाला व्यव मांग संख्या - 08 भू राजस्व तथा जिला प्रशासन - मुख्य शीर्ष - 2053 जिला प्रशासन - उप मुख्य शीर्ष 093 जिला स्थापना योजना क्रमांक 1510 जिला स्थापना 01 वेतन भत्ते आदि के अंतर्गत विकलनीय होगा।
यह स्वीकृति वित्त विभाग के कम्प्यूटर क्रमांक 2021 -07 00029 , दिनांक 25.08.21 द्वारा सहमति दी गई है।
राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश देखें -
0 Comments