ब्रेकिंग - स्वास्थ्य विभाग बम्पर भर्ती, चतुर्थ श्रेणी, ड्रेसर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(महिला एवं पुरुष ) , स्टाफ नर्स , लैब टेक्नीशियन के रेगुलर पदों में भर्ती, देखें पदवार संख्या CG Health Department Peon , Dresser ,Staff Nurse , lab Technician Regular Recruitment 2021
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य संयोजक, महिला एवं पुरुष, ड्रेसर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित अन्य लगभग 4000 पदों में भर्ती की जानकारी दिए। मुख्य मंत्री ने श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की उद्घाटन करते हुए भर्ती की जानकारी दिए है। मुख्य मंत्री के पूर्व में दिए निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत उक्त भर्ती के सम्बन्ध में पद सेटअप भी जारी हो गई है। विस्तृत भर्ती विवरण नीचे देख सकते है।
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं, 12 वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, ड्रेसर, लैब टेक्नीशियन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला एवं पुरुष) , स्टाफ नर्स, रेडियोग्राफर सहित अन्य लगभग 3950 पदों में जिलावार, पदवार एवं संभागवार पद विवरण जारी कर दी है। उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा जारी विज्ञापन देखें -
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ अंतर्गत सेटअप में आपके द्वारा प्रेषित की गई जानकारी के आधार पर स्वीकृत सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रकरण में लेख है कि अलिपिकीय पैरा - मेडिकल एवं नर्सिंग तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 का संसोधन नियम 11 .06.20 के अनुसार फार्मासिस्ट ग्रेड - 02 , ड्रेसर ग्रेड 01 , ड्रेसर ग्रेड 02 , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला एवं पुरुष ), स्टाफ नर्स , रेडियोग्राफर, साइकेट्री सोशल वर्कर सहित अन्य पदों में भर्ती विवरण जारी की है।
अन्य नौकरियां 👇-
फ़ूड इन्स्पेक्टर (खाद्य निरीक्षक ) एवं पटवारी भर्ती।
जिलावार निम्न पदों में होगी भर्ती -
फार्मासिस्ट ग्रेड 2 पद - 187
ड्रेसर ग्रेड 01 , पद - 496
ड्रेसर ग्रेड 02, पद - 68
ग्रामीण सवास्थ्य संयोजक पुरुष , पद - 379
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला , पद - 210
लैब असिस्टेंट , पद - 16
डार्क रूम असिस्टेंट , पद - 14
चतुर्थ श्रेणी , पद - 1477
संभागवार पद विवरण -
स्टाफ नर्स - 464
रेडियोग्राफर - 48
लैब टेक्नीशियन - 141
नेत्र सहायक अधिकारी - 234
ओटी टेक्नीशियन - 18
रेफ्रिजरेटर मैकेनिक - 04
साइकेट्री नर्स - 24
साइकेट्री सोशल वर्कर - 05
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें -
नोट - उक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया बहुत जल्द प्रारम्भ होगी।
0 Comments