डाक सेवक और ब्रांच पोस्ट मास्टर के 4845 पदों में भर्ती नोटिफिकेशन जारी India Post Office GDS / BPM Bharti Post 4845

भारतीय डाक विभाग में निकली बम्पर भर्ती , ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्ट मास्टर के 4845 पदों में डायरेक्ट भर्ती India Post Office GDS / BPM Bharti Post 4845 , GDS / BPM Recruitment Notification 2021 

a2zkhabri.com न्यूज - भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सर्कल हेतु 4845 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी कर 10 वीं पास एवं नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए विभागीय विज्ञापन को ध्यान से देखें। 

विभागीय विज्ञापन देखें - 

भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार उक्त दोनों सर्कल हेतु 23 अगस्त 2021 से 22 सितम्बर 2021 तक भारतीय डाक विभाग के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यदि आप भी भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क भुगतान, वेतनमान , पद विवरण, निर्धारित आयु सीमा, चयन प्रक्रिया सहित सभी नियम शर्तों को नीचे देखकर अवश्य आवेदन करें। 

बिग ब्रेकिंग - CG मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान 10052 नियमित पदों में भर्ती की घोषणा। 

आवेदक की आयु सीमा - ग्रामीण डाक सेवक एवं ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 23 अगस्त 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। आयु में निम्नानुसार वर्गवार छूट की प्राप्तता होगी - 

     अनु. जाति - 05 वर्ष 

     अनु. जनजाति - 05 वर्ष 

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 03 वर्ष 

      निःशक्त ओबीसी - 13 वर्ष 

      निःशक्त SC , ST - 15 वर्ष 

शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण की डिग्री होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभगीय विज्ञापन देखें। 

निर्धारित वेतनमान - ग्रामीण डाक सेवक एवं ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को पद अनुसार निर्धारित वेतन दिया जायेगा - 

     ब्रांच पोस्ट मास्टर / BPM - 14500 रु.

     डाक सेवक / ABPM - 12000 रु. 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 23 अगस्त 2021 से 

आवेदन की अंतिम तिथि - 22 सितम्बर 2021 तक 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को निर्धारित तिथि से विभागीय वेबसाइट - appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अथवा आप नीचे दिए गए आवेदन लिंक से डायरेक्ट आवेदन कर सकते है। 

ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ ओपन करें। 

चयन प्रक्रिया - कक्षा 10 वीं में प्राप्त अंको  पर मेरिट निर्धारण कर चयन किया जायेगा। आवेदक आवेदन करने से पहले कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

विभागीय नोटिफिकेशन , विज्ञापन नीचे विस्तार से देखें तथा पीडीएफ डाउनलोड करें - 

उत्तर प्रदेश GDS भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

उत्तराखंड GDS भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments