a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में कोरोना महामारी के घटते मामले के बीच अब स्कूल शिक्षा विभाग कक्षा 6 वीं, 7 वीं , 9 वीं एवं 11 वीं की कक्षा को खोलने की तैयारी कर रही है। ज्ञात हो की अभी प्रदेश में पिछले डेढ़ साल बाद 02 अगस्त से बच्चों के ऑफलाइन पढ़ाई हेतु स्कूलों को विभिन्न शर्तों के साथ खोला गया है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुए हालाँकि अभी 50 - 50 प्रतिशत बच्चों को ही अल्टरनेट बुलाया जा रहा है।
06 सितम्बर से अब छठवीं और सातवीं तथा नवमीं और ग्यारहवीं की कक्षाएं भी लगाने की तैयारी है। इसका निर्णय हो चूका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास फ़ाइल पहुँच चुकी है। प्राप्त सुचना अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी प्रस्ताव पर सहमति जता दी है। इससे पहले 02 अगस्त को राज्य सरकार ने पहली से पांचवी , आठवीं और दसवीं तथा बारहवीं की कक्षाएं लगाने का निर्णय लिया था।
स्कूलों के साथ ही सभी आवासीय हॉस्टलों को भी खोले जाने की सम्भावना है। यानि 17 महीने बाद स्कूल पूरी तरह खुलकर संचालित होने लगेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्वीकार किया कि बची कक्षाएं भी खोली जा रही है। कैबिनेट बैठक की औपचारिकता बाकी है। प्रदेश में कोरोना अब एक फीसदी से भी नीचे गिर गया है। महीने भर पहले खोला गया स्कूल निर्बाध रूप से चल रहा है।
ये एसओपी लागू है - कोविड फ्री ग्राम पंचायतों को प्राइमरी स्कूल खोलने का अधिकार , दो गज दुरी बनाकर रखना, मास्क की अनिवार्यता , स्कूलों में 50 प्रतिशत उपस्थिति , हाजिरी किओ अनिवार्यता नहीं , शिक्षकों और स्टाफ के लिए वेक्सीनेशन, स्कूलों का सेनेटाइजेशन, बच्चो और शिक्षकों से स्कूलों में लगातार हाँथ धुलवाना आदि। ऐसी ग्राम पंचायते जो कोविड फ्री है। वहां पालको की अनुमति से आठवीं से 12 वीं तक स्कूल खोलना है।
कई कक्षाएं एक माह से चल रही कोई दिक्कत नहीं - स्कूल खोले करीब एक माह हो गया। स्कूल खुलते ही हालाँकि प्रदेश के कई स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। लेकिन कही पर भी अब कोई दिक्कत नहीं है। कोरोना के घटते मामले के कारण राज्य सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग 06 सितम्बर से कक्षा 6वी, 7वीं , 9वीं एवं 11वीं की कक्षा लगाने की तैयारी कर रही है।
प्रदेश के स्कूल एक नजर में -
प्रायमरी स्कूल - संख्या 16393 , शिक्षक 94565 , विद्यार्थी - 2651484
मिडिल स्कूल - संख्या 16393 , शिक्षक 78702 , विद्यार्थी - 1481381
हाई स्कूल - संख्या 2726 , शिक्षक 21358 , विद्यार्थी - 943808
हायर सेकेंडरी - संख्या 4469 , शिक्षक - 74170 , विद्यार्थी - 600530
0 Comments