बेसलाइन आकलन तिथि में परिवर्तन , कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा रायपुर से आदेश जारी CG Baseline Assesment Timet Table Changed
a2zkhabri.com रायपुर - कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा आदेश जारी कर वर्तमान में चल रहे कक्षा 1 से 8 तक के बेसलाइन आकलन समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संगठन के नेतृत्व में पुरे राज्य भर के सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी लंबित महंगाई भत्ते के मुद्दे पर 03 सितम्बर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। जिस कारण से पुरे प्रदेश भर के स्कूलों , कार्यालयों में ताले लटक जायेंगे। उक्त आंदोलन के कारण राज्य स्तरीय बेसलाइन आकलन परीक्षा प्रभावित होगी।
इसे भी देखें - 03 सितम्बर कर्मचारियों का हल्ला बोल, बंद रहेंगे प्रदेशभर के स्कूल।
उक्त राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन के कारण पुरे राज्य के स्कूल प्रभावित होगी। जिस कारण से कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा बेसलाइन आकलन परीक्षा हेतु संशोधित समय सारिणी जारी किया है। साथ ही 09 सितम्बर को हरितालिका तीज शासकीय छुट्टी होने कारण उक्त तिथि की परीक्षा भी प्रभावित हुई है। 03 सितम्बर और 09 सितम्बर के परीक्षाओं को निम्नानुसार संशोधित की गई है।
कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा जारी आदेश देखें / डाउनलोड करें -
बेसलाइन आकलन के सम्बन्ध में कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा द्वारा जारी आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बेसलाइन आकलन हेतु जारी समय सारिणी दिनांक 27.08.21 में आंशिक संशोधन निम्नानुसार किया जाता है -
1. दिनांक 03 सितम्बर 2021 को कर्मचारियों के राज्य प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक शालाओं में गणित विषय का आकलन 04.09.2021 को दो पालियों में 50 - 50 प्रतिशत बच्चों के साथ समय 11 से 1 व 2 से 4 बजे तक संपन्न करावें।
इसे भी देखें - बेसलाइन आकलन सभी विषयों के प्रश्न पेपर कक्षा 1 से 8 यहाँ डाउनलोड करें।
2. दिनांक 09.09.21 को हरतालिका तीज अवकाश होने कारण उच्च प्राथमिक के विज्ञान विषय का आकलन दिनांक 08.09.2021 को दो पालियों में 50 - 50 प्रतिशत बच्चों के साथ समय 11 से 1 व 2 से 4 बजे तक संपन्न कराएँगे।
3. दिनांक 10. 09.2021 को गणेश चतुर्थी पर्व होने के कारण होने वाला उच्च प्राथमिक स्तर के सामाजिक विज्ञान का आकलन दिनांक 11.09.2021 को दो पालियों में 50 - 50 प्रतिशत बच्चों के साथ समय 11 से 1 व 2 से 4 बजे तक संपन्न कराएँगे।
नोट - अन्य विषयों का आकलन पूर्व में जारी समय सारिणी अनुसार होगा।
जिला परियोजना कार्यालय द्वारा जारी आदर्श डाउनलोड करें -
0 Comments