शिक्षक एलबी वरिष्ठता सूचि जारी , 5290 शिक्षकों के नाम सूचि में Shikshak LB Seniority List Download Here

संभाग स्तरीय शिक्षक एलबी का वरिष्ठता सूचि जारी , देखें सूचि में अपना नाम Shikshak LB Seniority List Download Here 

a2zkhabri.com बिलासपुर - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने शिक्षक एलबी ई संवर्ग का 01. 04.2021 की स्थिति में अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी कर दी है। बिलासपुर शिक्षा संभाग के अंतर्गत शामिल जिले मुंगेली, रायगढ़, सक्ती , जांजगीर चाम्पा , बिलासपुर एवं कोरबा के शिक्षक उक्त वरिष्ठता सूचि में अपना नाम देख सकते है। वरिष्ठता सूचि को आप विभागीय वेबसाइट - www.jdeducationbsp.webs.com पर जाकर अथवा नीचे दिए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सूचि को डायरेक्ट देख सकते है। 

वरिष्ठता सूचि पीडीएफ देखें  - 

कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी आदेशानुसार 01 .04 ,2021 की स्थिति में शिक्षक एलबी संवर्ग की अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी की गई है। ज्ञात हो कि पूर्व में 5227 शिक्षकों की सूचि में नाम शामिल था। प्राप्त दावा आपत्ति के बाद सूचि में शिक्षक एलबी की संख्या 5290 पहुँच गई है। प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के बाद संभाग स्तरीय कार्यालय से 01 अप्रैल 2021 की स्थिति में वरिष्ठता सूचि जारी की गई है। 

इसे भी देखें - सहायक शिक्षक एल बी की होगी पदोन्नति, देखें रिक्त पदों की जानकारी। 

इसे भी देखें - प्रधान पाठक पदोन्नति सूचि जारी , देखें लिस्ट यहाँ। 

सूचि का होगा प्रकाशन - शिक्षा संभाग बिलासपुर से जारी आदेशानुसार उक्त वरिष्ठता सूचि का प्रकाशन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जायेगा। यदि शिक्षक वरिष्ठता सूचि का अवलोकन करना चाहे तो सम्बंधित कार्यालय में जाकर अवलोकन कर सकता है। यदि आप सूचि को ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड करना चाहते है तो आप वेबसाइट - www.jdeducationbsp.webs.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। अथवा सूचि को डाउनलोड  नीचे दिए गए पीडीएफ लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। 

शिक्षक एलबी वरिष्ठता सूचि डाउनलोड करें - 

शिक्षक एलबी वरिष्ठता सूचि यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments