छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी के 443 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी , देखें नोटिफिकेशन CG Health Department Regular Vacancy Post - 443 Notification Hare
a2zkhabri.com रायपुर - स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ ने चिकित्सा अधिकारी के 443 बैकलाग सहित पदों में भर्ती विज्ञापन जारी कर योग्यतधारी अभ्यर्थियों आमंत्रित किया है। यदि आप भी स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को नीचे डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें।
विभागीय नोटिफिकेशन देखें -
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार चिकित्सा अधिकारी के पदों में 23 सितम्बर 2021 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ज्ञात हो कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पूर्व में 300 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई थी। जो विवादित होने के बाद माननीय हाईकोर्ट बिलासपुर में उक्त ,मामला चला गया है। चूँकि एक वर्ष बिताने के कारण तथा उक्त पदों में भर्ती की अति आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष के 300 पद और नए स्वीकृत 143 कुल 443 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया है।
विभागीय नोटिफिकेशन एवं अन्य सभी नियम शर्ते नीचे देखें -
पद का विवरण -
पद का नाम - चिकित्सा अधिकारी
सेवा श्रेणी - द्वितीय श्रेणी
वेतनमान - 56100 - 177500 लेवल 12 सातवें वेतन मेट्रिक्स लेवल अनुसार ग्रेड वेतन - 5400 रु. एवं शासन द्वारा समय - समय पर नियमतः दिए जाने वाले भत्ते।
आरक्षणवार पद विवरण -
अनारक्षित - 237
अनु. जाति - 69
अनु. जनजाति - 114
अन्य पिछड़ा वर्ग - 23
कुलपद - 443
ब्रेकिंग - पंचायत विभाग में निकली बम्पर वेकेंसी, देखें विज्ञापन यहाँ।
आवेदन भरने की प्रक्रिया एवं तिथि -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 29 सितम्बर 2021 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 12 अक्टूबर 2021 तक।
ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट - www.cghealth.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उक्त पदों में भर्ती हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे।
आयु सीमा - स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होगी। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें -
विभागीय विज्ञापन 👇-
विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें।
0 Comments