अब विद्युत् विभाग में 3000 पदों में होगी लाइनमेन की नियमित भर्ती CSPHCL Recruitment Notification 2021 / CG Vidyut Vibhag Bharti Post 3000
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग के अंतर्गत पूर्व में जारी विज्ञापन को संशोधित करते हुए 1500 पदों में भर्ती के बजाय अब 3000 पदों में भर्ती होगी। विद्युत् विभाग संभागवार नया पद विवरण जारी कर दिया है। उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन कर रहे अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी संशोधित विज्ञापन को अवश्य पढ़ें। विद्युत् विभाग रायपुर, बिलासपुर- रायगढ़, दुर्ग - राजनांदगाव क्षेत्र हेतु एवं बस्तर संभाग तथा सरगुजा संभाग हेतु संसोधित आरक्षण वार पद विवरण जारी किया है।
संशोधित विज्ञापन देखें -
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अन्तर्गत परिचारक / लाइनमेन के पद पर सीधी भर्ती हेतु प्रसारित लघु विज्ञापन क्रमांक 01-04 पीडी - तीन /1610 दिनांक 12.08.21 सहपठित विस्तृत विज्ञापन क्रमांक 01 - 04 पीडी - तीन 1613 एवं 01 - 04 पीडी - तीन 1614 दिनांक 12.08.21 में उल्लेखित पदों का प्रवर्गवार विवरण को निम्नानुसार संसोधित किया जाता है -
विभाग द्वारा जारी संशोधित विज्ञापन पद विवरण देखें -
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनादगांव, रायगढ़ क्षेत्र हेतु -
अनारक्षित - 1263
अनु. जाति - 311
अनु. जनजाति - 498
अन्य पिछड़ा वर्ग - 362
योग - 2434
बस्तर संभाग हेतु पद विवरण -
अनारक्षित - 34
अनु. जाति - 09
अनु. जनजाति - 157
अन्य पिछड़ा वर्ग - 61
योग - 261
सरगुजा संभाग हेतु पद विवरण -
अनारक्षित - 77
अनु. जाति - 14
अनु. जनजाति - 158
अन्य पिछड़ा वर्ग - 56
योग - 305
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत लाइन परिचारक के पद पर कार्यरत संविदा कर्मियों के द्वारा भी विज्ञापन में उल्लेखित अर्हता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 20 सितम्बर 2021 तक
नोट - विभाग द्वारा पूर्व में जारी विज्ञापन के अनुसार अन्य सभी सेवा शर्ते मान्य होगी।
संशोधित विज्ञापन प्रकाशन देखें -
नोट - पूर्व में जारी विज्ञापन यहाँ देखें।
2 Comments
संसोधित विज्ञापन जारी , अब विद्युत् विभाग में 3000 पदों में होगी लाइनमेन की नियमित भर्ती CSPHCL Recruitment Notification 2021 / CG Vidyut Vibhag Bharti Post 3000
ReplyDeleteसंसोधित विज्ञापन जारी , अब विद्युत् विभाग में 3000 पदों में होगी लाइनमेन की नियमित भर्ती CSPHCL Recruitment Notification 2021 / CG Vidyut Vibhag Bharti Post 3000रायपुर - छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग के अंतर्गत पूर्व में जारी विज्ञापन को संशोधित करते हुए 1500 पदों में भर्ती के बजाय अब 3000 पदों में भर्ती होगी। विद्युत् विभाग संभागवार नया पद विवरण जारी कर दिया है। उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन कर रहे अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी संशोधित विज्ञापन को अवश्य पढ़ें। विद्युत् विभाग रायपुर, बिलासपुर- रायगढ़, दुर्ग - राजनांदगाव क्षेत्र हेतु एवं बस्तर संभाग तथा सरगुजा संभाग हेतु संसोधित आरक्षण वार पद विवरण जारी किया है।
ReplyDelete