स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश हेतु तत्काल करें आवेदन CG Swami Atmanand English School Admission Open

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित CG Swami Atmanand English School Admission Open 

a2zkhabri.com मुंगेली - स्वामी आत्मानंद एवं जगन्नाथ दास अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के पास प्रवेश पाने का मौका है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल पथरिया और महंत जगन्नाथ दास अंग्रेजी स्कूल लोरमी में भर्ती प्रक्रिया जारी है। यदि आप भी उक्त स्कूलों में प्रवेश लेने के इच्छुक है तो जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार ऑफलाइन के माध्यम से भर्ती हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। ज्ञात हो की प्रदेश के लगभग हर जिले एवं ब्लॉक में शासकीय अंग्रेजी स्कूल खोला गया है। कई स्कूलों में अभी भी आवेदन प्रक्रिया जारी है। 

इसे भी देखें - सहायक शिक्षकों ने की महाआंदोलन का ऐलान , देखें आंदोलन की रुपरेखा। 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश - 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार महंत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया जिला मुंगेली में कक्षा 8 से 12 वीं तक में नवीन कक्षा प्रारम्भ करते हुए विद्यार्थियों को निम्नानुसार प्रवेश दिया जाना है , विद्यार्थियों का चयन लाटरी अनुसार की जाएगी। 

इसे भी देखें - जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में भारी त्रुटि, कार्यवाही की उठी मांग। 

रिक्त सीट की जानकारी देखें - 

8 वी - लोरमी 00 , पथरिया 40 

ग्यारहवीं (गणित ) - लोरमी 40 , पथरिया 40 

ग्यारहवीं (बायो ) - लोरमी 40 , पथरिया 40 

ग्यारहवीं (कामर्स ) - लोरमी 40 , पथरिया 40 

बारहवीं (गणित) - लोरमी 40 , पथरिया 40 

बारहवीं (बायो ) - लोरमी 40 , पथरिया 40 

बारहवीं (कामर्स ) - लोरमी 40 , पथरिया 40 

उपरोक्तानुसार छात्र अथवा पालक दिनांक 20 अगस्त 2021 तक ऑफलाइन आवेदन सम्बंधित शाला में सीधे प्रस्तुत कर सकते है। 

आदेश की कॉपी डाउनलोड करें - 


आवेदन ऐसे करें - आवेदक निर्धारित आवेदन फॉर्म को सही - सही भरकर चाही गई सभी जानकारी को भरकर और सभी दस्तावेज को सबमिट कर सम्बंधित अंग्रेजी स्कूल के कार्यालय में जमा कर सकते है। 

चयन सूचि - उक्त रिक्त सीटों में छात्रों का चयन लाटरी के माध्यम से की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट में नियमित विजिट करते रहे अथवा सम्बंधित शाला से नियमित संपर्क बनाए रखें। 

Post a Comment

0 Comments