डीईओ के द्वारा जारी आदेश में गलतियों का अम्बार , डीईओ को हटाने की मांग CG One Increment Of Teacher Withheld

शिक्षक के वर्तनी / मात्रा त्रुटि पर रुका वार्षिक वेतन वृद्धि , डीईओ द्वारा जारी आदेश में भी बड़ी गलती , डीईओ साहब के भी वेतन वृद्धि रोकने की मांग CG One Increment Of Teacher Withheld 

a2zkhabri.com कवर्धा - शिक्षक के द्वारा अंत्येष्टि शब्द नहीं लिख पाने वाले वीडियो वायरल कर सुर्ख़ियों में आए  कवर्धा जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए है। दर असल कुछ दिन पहले मोहल्ला क्लास के निरिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा वायरल वीडियो में कई शिक्षकों को फटकार लगाते देखा गया था। मामला था शिक्षक द्वारा अंत्येष्टि शब्द को शुद्ध नहीं लिख पाना। शिक्षक द्वारा वर्तनी / मात्रा त्रुटि होने पर डीईओ साहब उन पर टूट पड़े और खूब खरी खोटी सुनाया था। और कार्यवाही स्वरूप उस शिक्षक के वार्षिक वेतन वृद्धि को रोक दिया। 

इसे भी देखें - स्कूल खुलते ही कोरोना विस्फोट, ढाई हजार स्कूलों में लगे ताले। 

डीईओ द्वारा जारी आदेश में भी वर्तनी त्रुटि - जिस जिला शिक्षा अधिकारी ने वर्तनी त्रुटि होने पर सम्बंधित शिक्षक को लताड़ते हुए वीडियो बनवाये और फिर वीडियों वायरल कर खूब वाहवाही लूटी थी। अब वही जिला शिक्षा अधिकारी खुद  वर्तनी / मात्रा त्रुटि के कारण पुरे प्रदेश में ट्रोल हो रहे है। शिक्षक द्वारा अंत्येष्टि शब्द सही - सही नहीं लिख पाने पर क्लास लगाने वाले जिला शिक्षा अधिकारी खुद के द्वारा जारी आदेश में असमर्थता को असर्मथता लिख कर कर खूब चर्चित हो रहे है। उक्त शब्द को डीईओ साहब ने एक बार नहीं बल्कि दो - दो बार गलत लिखे आदेश में दस्तखत किए है। अब डीईओ को भी हटाने की मांग जोर पकड़ने लगा है। 

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी अवकाश सूचि यहाँ देखें। 

डीईओ द्वारा जारी आदेश देखें - 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार - दिनांक 31. 07.21 को अधोहस्ताक्षरकर्ता अधिकारी  द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला रक्से विकास खंड सहसपुर लोहारा के आकस्मिक निरिक्षण के दौरान कक्षा 4 थी के छात्र को कक्षा 4 के पाठ एक के पहले लाइन को पढ़ने बोलने पर (असर्मथता ) असमर्थता जाहिर की गई , तत्पश्चात उसी बच्चे को द्वारा कक्षा पहिली के पाठ एक को भी पढ़ने से (असर्मथता ) असमर्थता जाहिर की गई वही उसे दो का पहाड़ा भी नहीं मालूम था। 

जिससे यह प्रतीत होता है कि शिक्षक श्री रखलाल साहू सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग शासकीय प्राथमिक शाला रक्से विकास खंड सहसपुर लोहारा द्वारा शिक्षा गुणवत्ता एवं पठन कौशल को विकसित करने का प्रयास नहीं किया गया , जो शिक्षकीय कार्य के प्रति उदासीनता का द्योतक है। आपके द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने के कारण आपके आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाती है। 

आदेश की कॉपी नीचे डाउनलोड करें - 


जिला शिक्षा अधिकारी का विवादों से चोली दामन का साथ - वीडियो वायरल कर सुर्खिया बटोरने वाले जिला शिक्षा अधिकारी का विवादों से पुराना नाता है। बतौर जिला परियोजना समन्वयक राकेश पांडेय ने जमकर गड़बड़ी की थी। जिसका खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ा था। उन्होंने एनजीओ के साथ मिलीभगत कर बिना जाँच के 33 लाख रूपये का भुगतान कर दिया था। और एनजीओ ने बिना शौचालय बनाए राशि डकार ली थी। शिकायत होने पर जाँच की गई जाँच के बाद एनजीओ की लाइसेंस रद्द की गई वही इस पुरे प्रकरण का कर्ता - धर्ता श्री राकेश पांण्डेय का एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई थी। 

त्रुटि होना मानवीय स्वभाव , जीवन पर्यन्त सीखते है लोग - त्रुटि किसी भी से हो सकती है। चाहे कोई आम इंसान हो , शिक्षक हो या कोई बड़ा विद्वान। त्रुटि होना मानवीय स्वाभाव है। हालाँकि हम जिस प्रोफेशन से जुड़े हो उसे पुरे लगन और मेहनत से करनी चाहिए ताकि गलती की बहुत कम गुंजाइस हो। जिस जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक के द्वारा वर्तनी त्रुटि होने पर शिक्षक को जमकर लताड़ा था वही जिला शिक्षा अधिकारी उसी प्रकार के गलती के कारण आज स्वयं पुरे राज्य में ट्रोल हो रहे है। आम इंसान हो या कोई खास इंसान जन्म लेने से लेकर जीवन के अंत तक कुछ न कुछ सीखते ही रहता है। सीखना जीवन प्रयन्त चलने वाली प्रक्रिया है। 

Post a Comment

0 Comments