डाक विभाग में GDS के 2357 पदों में भर्ती India Post Office Jobs / Gramin Daak Sewak Bharti 2021

ग्रामीण डाक सेवक के 2357 पदों में बम्पर भर्ती , बिना परीक्षा दिलाएं पाएं सरकारी नौकरी India Post Office Jobs / Gramin Daak Sewak Bharti Notification 2021

Post Office GDS Vacancy 2021 - भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत 10 वीं पास बेरोजगार युवाओं हेतु बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर है। क्योंकि डाक विभाग द्वारा 2357 पदों में GDS के पदों में भर्ती हेतु बम्पर वेकेंसी जारी हुई है। उक्त भर्ती परीक्षा डायरेक्ट भर्ती होगी इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी। सीधे कक्षा 10 वीं के आधार पर सरकारी नौकरी की भर्ती होगी। 

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ वन विभाग 300 पदों में फारेस्ट गार्ड भर्ती। 

भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी हो चुके है। यदि आप उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया अन्य सभी जानकारी हेतु कृपया इस पोस्ट को शुरू से अंत तक अच्छे से पढ़ें। क्योंकि आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। 

पद का नाम - ग्रामीण डाक सेवक GDS 

कुलपद - 2357 

वेतन - 10000 रु. प्रतिमाह एवं दिए जाने वाले अन्य सभी भत्ते। 

इसे भी देखें - पटवारी के 800 पदों में बम्पर भर्ती। 

उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं उत्तीर्ण की प्रमाण पत्र होने चाहिए। आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होने चाहिए। आवेदक जिस सर्कल हेतु आवेदन कर रहे है उसके हिसाब से स्थानीय बोली / भाषा का ज्ञान होने चाहिए। 

कैसे करें अप्लाई - यदि आप ग्रामीण डाक सेवक / जीडीएस के पदों में आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया भारतीय डाक विभाग के विभागीय वेबसाइट - appost.in अथवा indiapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की तिथि 20 जुलाई से शरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2021 निर्धारित है। 

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ तहसील कार्यालय रेगुलर भर्ती 2021 

आवेदन शुल्क - आवेदकों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भगुतान करना होगा - 

     सामान्य वर्ग - 100 रु.

     पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

     अनु. जाति - निःशुल्क 

     अनु. जनजाति - निःशुल्क 

     महिला - निःशुल्क 

आवेदन शुल्क को ऑनलाइन , नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड के माध्यम से पटाया जा सकता है। 

चयन प्रक्रिया - ग्रामीण डाक सेवक के पदों में चयन कक्षा 10 वीं में प्राप्त अंक के आधार पर होगी। उक्त भर्ती हेतु किसी भी प्रकार की परीक्षा , साक्षात्कार की आवश्यकता नहीं है। सीधे कक्षा 10 वीं के बेस में डायरेक्ट भर्ती होगी। आवेदकों की प्राप्तांक अनुसार मेरिट निर्धारित कर वर्गवार चयन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे  विभागीय नोटिफिकेशन देखें। यह भर्ती वेस्ट बंगाल सर्कल हेतु है। 

GDS Bharti Notification / विभागीय विज्ञापन। 

ऑनलाइन आवेदन लिंक , यहाँ ओपन करें। 

Post a Comment

0 Comments