बैंकिंग, रेलवे एवं एसएससी के अंतर्गत नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थी निःशुल्क कोचिंग हेतु तत्काल करे आवेदन Bank , SSC And Railway Would Have Free Coaching , Apply Online
a2zkhabri.com मुंगेली - बैंकिंग , रेलवे एवं एसएससी के पदों में जाने के लिए तैयारी कर रहे योग्यताधारी अभ्यर्थियों हेतु निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि जिला प्रशासन मुंगेली के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग संस्थान प्रज्ञा प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वर्तमान में Bank , SSC , Railway जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कक्षाएं संचालित की जाएगी। उपरोक्त वर्णित परीक्षाओं में जाने के तयारी कर रहे अभ्यर्थी नियमानुसार आवेदन कर निःशुल्क प्रशिक्षण / कोचिंग प्राप्त कर सकता है।
इसे भी देखें - छ.ग. व्यापम पीएटी ऑनलाइन आवेदन शुरू।
इसे भी देखे - पटवारी, वनरक्षक सहित अन्य 6000 पदों में बम्पर भर्ती।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश देखें -
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवश्यक मापदंड निम्नानुसार निर्धारित की गई है -
1. अभ्यर्थी को मुंगेली जिले का मूल निवासी होने चाहिए।
2. अभ्यर्थी किसी भी विषय के अंतर्गत स्नातक में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
3. जिले के आरक्षण रोस्टर अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
4. सभी प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होने चाहिए।
इसे भी देखें - कक्षा 10 वीं ओपन रिजल्ट जारी।
5. कुल 100 अभ्ययर्थीयों का चयन वर्गवार निम्नानुसार किया जाएगा -
अनारक्षित वर्ग - 40
अ.पि.वर्ग - 14
अनु. जाति - 25
अनु. जनजाति - 11
EWS - 10
6. महिलाओं के लिए क्षैतिज आधार पर 33 प्रतिशत स्थान आरक्षित रहेगी।
7. कोचिंग पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
8. चयन प्रक्रिया - 1. प्री टेस्ट हेतु प्रवर्गवार स्नातक के मेरिट के आधार पर 1:5 अनुपात में अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
2. चयनित अभ्यर्थियों के प्री टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।
परीक्षा तिथि - 04 सितम्बर 2021
परीक्षा का समय - दोपहर 02 से 04 बजे तक।
परीक्षा का स्थान - स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा , मुंगेली।
कोचिंग प्राप्त करने का स्थान - पंडित शिवकुमार पाठक सभा कक्ष बी. आर.साव स्कूल मुंगेली।
आवेदन जमा करने का स्थान - जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुंगेली।
अद्यतन जानकारी हेतु - मुंगेली जिले के वेबसाइट - www.mungeli.gov.in का नियमित अवलोकन करते रहें।
आवेदन प्रारूप सहित अधिक जानकारी हेतु देखें -
आवेदन प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी हेतु यहाँ देखें।
नोट - प्रशिक्षक / शिक्षक के पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी यहाँ देखें।
0 Comments