शिक्षा सत्र 2021 - 22 वृक्ष मित्र कार्ड योजना , सभी छात्रों को पौधा लगाकर देखभाल करना अनिवार्य , हर माह भेजेंगे सेल्फी , देखें आदेश It Is Mandatory For All Students To Plant A Sapling ,Will Have To Send Selfies Every Month
a2zkhabri.com न्यूज - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा जारी निर्देशानुसार कक्षा 3 री से 12 वीं तक के सभी छात्र / छात्राओं को (इसी सत्र ) शिक्षा सत्र 2021 - 22 में पौधा या पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करना अनिवार्य होगा। छात्रों द्वारा रोपित किए गए पौधे की प्रगति की जानकारी हर माह देना होगा। साथ ही रोपित किये पौधे सेल्फी लेकर अपने कक्षा शिक्षक को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजेंगे। साथ ही हर छात्र का वृक्ष मित्र कार्ड बनाया जायेगा , जिसमे माहवार पौधें की ऊंचाई, शाखाओं की संख्या, फल , फूल की स्थिति, रोग, उपचार आदि की जानकारी अंकित रहेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश देखें / डाउनलोड करे -
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार सत्र 2021 - 22 में वृक्ष मित्र कार्ड योजना के तहत वृहत वृक्षारोपण विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 3 री से कक्षा 12 वीं के प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा या पेड़ (फलदार ) लगाना है। जो पौधा उक्त विद्यालय का मित्र कहलायेगा तथा वह विद्यार्थी उस पौधे को ऐसे सुरक्षित जगह पर लगाएगा जहाँ वह उसका देखभाल कर सकें , चाहे वह स्कूल का प्रांगण हो या उसके घर के आँगन या बाड़ी हो या ऐसे सार्वजिक जगह जहाँ वह उसका देखभाल कर सके।
इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आकलन, मूल्यांकन विस्तृत दिशा निर्देश।
सभी छात्रों का बनेगा वृक्ष मित्र कार्ड - प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक वृक्ष कार्ड बनाया जाएगा जिसमे विद्यालय का नाम , कक्षा , संस्था का नाम , पौधे का नाम उल्लेखित रहेगा , तथा प्रतिमाह पौधे के प्रगति जानने के लिए एक कार्ड भी रहेगा। जैसे ही विद्यार्थी पौधे लगाकर विवरण देगा। उसके तीसरे सप्ताह कक्षा के एक साथी उसका सत्यापन करेगा और उस पौधे के साथ सेल्फी लेकर कक्षा शिक्षक को भेजेगा। यह क्रम माह में एक बार किया जाएगा। जिससे प्रतिमाह पौधे के जीवित होने एवं प्रगति का प्रमाण स्कूल को प्राप्त होते रहेगा।
इसे भी देखें - अभी नहीं मिलेगा डीए , उम्मीदों पर फिर पानी।
विद्यालय के संस्था प्रमुख एवं शिक्षक प्रत्येक विद्यार्थी के इस हेतु प्रेरित करेंगे तथा 31 / 08 / 2021 तक प्रत्येक विद्यार्थी के द्वारा एक पौधा लगाकर अपने कक्षा शिक्षक को अवगत कराएँगे। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना एवं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के द्वारा गठित इको - क्लब योजना को बढ़ावा देने के लिए उपरोक्त मित्र कार्ड योजना लागू की जाती है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश -
0 Comments