छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने बेसलाइन, मिडलाइन , एंडलाइन एवं इकाई मूल्यांकन हेतु जारी किया विस्तृत दिशा निर्देश CG Education Instructions Issued For Baseline , Middle And Endline Evaluation
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2021 - 22 हेतु कक्षावार एवं विषयवार बेसलाइन, मिडलाइन , एंडलाइन एवं इकाईवार मूल्यांकन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये है। ज्ञात हो कि प्रदेश में डेढ़ साल बाद स्कूलों को बच्चों के पढ़ाई हेतु खोला गया है। हालाँकि अभी भी कक्षा 6 वीं, 7 वीं, 9 वीं एवं 11 वीं कक्षा विद्यार्थियों के लिए स्कूल नहीं खुले है। उन्हें पूर्व के भांति ही ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। स्कूल खुलते ही शैक्षणिक गतिविधियां भी स्कूलों में शुरू हो गई है।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार शिक्षा सत्र 2021 - 22 में तीन मूल्यांकन (बेसलाइन, मिडलाइन , एंडलाइन ) एवं 05 इकाई मूल्यांकन होना है। आकलन उपरांत बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं का संधारण विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। जिसका राज्य स्तरीय अधिकारियों के द्वारा समय - समय पर अवलोकन / परीक्षण किया जाएगा। आकलन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश नीचे दी गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश देखें / डाउनलोड करें -
कोविड महामारी से शिक्षा जगत अछूता नहीं है। कोरोना महामारी के समय स्कूल बच्चों के लिए नहीं खुले। इसके बाद भी बच्चों के शिक्षा को निरंतरता बनाए रखने हेतु शिक्षा के विभिन्न वैकल्पिक तरीके जैसे - पढ़ाई तुंहर दुआर , पढ़ाई तुंहर, पारा , बुल्टू के बोल, लाउडस्पीकर,ऑनलाइन कक्षाएं आदि के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखा। इन तमाम प्रयासों से बच्चों के सिखने पर क्या प्रभाव पड़ा , क्या कठिनाई आई यह जानने के लिए आकलन किया जा रहा है।
बेसलाइन , मिडलाइन एवं एंडलाइन आकलन - बेसलाइन, मिडलाइन एवं एंडलाइन आकलन के अंकों का संधारण राज्य स्तर पर किया जाएगा जिससे राज्य की शैक्षिक प्रगति का अवलोकन कर शैक्षिक योजना बनाकर विद्यार्थियों के उपलब्धि स्तर में वृद्धि की जा सके। आकलन की यह प्रक्रिया बहुत ही सरल , सहज एवं लर्निंग आउट कम पर आधारित होगी।
बेसलाइन आकलन - यह आकलन कक्षा वार विषयवार निर्मित सेतु पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
मिडलाइन आकलन - यह आकलन विषयवार पाठ्यक्रम के 60 प्रतिशत भाग से होगा।
एंडलाइन आकलन - यह आकलन पाठ्यक्रम के शेष 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम से होगा।
इकाई मूल्यांकन - इकाई मूल्यांकन विद्यालय आधारित होंगे। इकाई मूल्यांकन के अंकों एवं बच्चो द्वारा सम्पादित कार्यों का संधारण विद्यालय स्तर पर की जाएगी। शिक्षा सत्र 2021 - 22 में कुल 05 इकाई मूल्यांकन की जाएगी। उक्त आकलन प्रक्रिया से बच्चों शैक्षिक स्तर की जानकारी होगी। पुरे सत्र में तीन आकलन (बेसलाइन, मिडलाइन , एंडलाइन ) एवं 05 इकाई मूल्यांकन होगा।
आकलन प्रक्रिया -
1. सत्र 2021 - 22 में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों का विषयवार, कक्षावार आकलन किया जाएगा।
2. आकलन के अतिरिक्त विद्यार्थियों का इकाई मूल्यांकन भी किया जाएगा।
3. इस तरह पुरे सत्र में 03 आकलन एवं 05 इकाई मूल्यांकन किया जाएगा।
अंक विभाजन इकाई मूल्यांकन -
1. पुरे सत्र में 05 इकाई मूल्यांकन होगा।
2. इकाई मूल्यांकन विषयवार 10 - 10 अंकों का होगा।
3. जिस माह बेसलाइन, मिडलाइन एवं एंडलाइन मूल्यांकन होगा उस माह इकाई मूल्यांकन नहीं होगा।
4. इकाई मूल्यांकन शिक्षक स्वयं अपने स्तर पर गतिविधि, प्रोजेक्ट, गृह कार्य , समूह कार्य, प्रदत्त कार्य , सर्वे कार्य आदि के माध्यम से करना होगा।
5. इकाई मूल्यांकन के अंकों एवं दिए गए कार्यों का संधारण विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।
आकलन -
1. कक्षावार , विषयवार बेसलाइन , मिडलाइन और एंडलाइन आकलन कुल 100 अंकों का होगा। वही बेसलाइन आकलन सेतु पाठ्यक्रम आधारित 30 अंकों का होगा।
2. मिडलाइन आकलन 40 अंकों का होगा
2. एंडलाइन 30 अंकों का होगा।
3. प्रश्नपत्र लर्निंग आउटकम्स आधारित होंगे।
4. प्रश्नो का निर्माण संलग्न ब्लूप्रिंट के आधार पर होगा।
5. बेसलाइन , मिडलाइन और एंडलाइन आकलन के पत्र एससीइआरटी द्वारा तैयार की जाएगी।
नोट - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी सम्पूर्ण दिशा निर्देश की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करें -
👉स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश / निर्देश यहाँ पीडीएफ कापी डाउनलोड करें।
0 Comments