छत्तीसगढ़ सरकार ने अवकाश में किया बदलाव , अब 19 के बजाय 20 अगस्त को रहेगी सार्वजनिक,सामान्य अवकाश Muharram Holiday Will Be On August 20
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर 19 अगस्त के मुहर्रम अवकाश को परिवर्तित करते हुए 20 अगस्त कर दी है। ज्ञात हो की पूर्व में जारी अवकाश लिस्ट के अनुसार मुहर्रम की छुट्टी 19 अगस्त निर्धारित की गई थी। जिसे अब 20 अगस्त कर दी गई है। अवकाश तिथि परिवर्तन की आदेश भी जारी हो गई है। अब 20 अगस्त को सभी शासकीय कार्यालय , स्कूल, कालेज सहित कई संस्थानों में छुट्टी रहेगी।
छुट्टी परिवर्तन आदेश देखें -
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार अधिसूचना दिनांक 15 सितम्बर 2020 द्वारा वर्ष 2021 के लिए अवकाश घोषित किये गए है। पूर्व में अवकाश अधिसूचना अनुसार मुहर्रम की अवकाश 19 अगस्त निर्धारित की गई थी। मुस्लिम समाज की अधिकृत संगठनों के द्वारा अवगत कराया गया है कि चाँद के अनुसार दिनांक 20 अगस्त 2021 को बरोज जुमा मुहर्रम आशूरा पड़ेगा।
इसे भी देखें - सम्पूर्ण अवकाश सूचि 2021 यहां डाउनलोड करें।
अतएव राज्य शासन एतदद्वारा दिनांक 19 अगस्त 2021 दिन गुरूवार के लिए घोषित अवकाश को निरस्त करते हुए दिनांक 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को मुहर्रम के लिए सार्वजिक, सामान्य अवकाश घोषित करता है।
आदेश की कॉपी डाउनलोड करें -
0 Comments