छ. ग. कक्षा 10 वीं ओपन स्कूल रिजल्ट CG 10Th Open School Results

छ. ग. कक्षा 10 वीं ओपन स्कूल रिजल्ट कल होगा जारी, यहाँ से डायरेक्ट देख पाएंगे अपना रिजल्ट CG 10Th Open School Results / cgsos open school result 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - CG 10Th Open School Results छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल कक्षा 10 वीं का रिजल्ट कल 06 अगस्त 2021 को जारी किये जायेंगे। रिजल्ट जारी होने के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल के सचिव श्री व्ही के गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सुचना दिए। रिजल्ट देखने के लिए आप ओपन स्कूल के वेबसाइट - https://www.sos.cg.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन अथवा नीचे दिए डायरेक्ट रिजल्ट लिंक पर जाकर आसानी से रिजल्ट देख सकते है। 

इसे भी देखें - बच्चों को कोरोना हुआ तो प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक जिम्मेदार। 

90 हजार छात्रों ने दी है परीक्षा - इस वर्ष कक्षा 10 वीं ओपन बोर्ड परीक्षा में लगभग 90 हजार छात्रों ने परीक्षा दिलाई है। कोरोना महामारी के चलते छात्रों को पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी घर बैठे परीक्षा पर्चा हल करने का मौका मिला था। घर बैठे पर्चा हल करने के कारण लगभग 100 फीसदी रिजल्ट आने की उम्मीद है। ज्ञात हो की कुछ दिन पहले कक्षा 12 वीं ओपन बोर्ड का रिजल्ट जारी की गई थी जिसमे रेकार्ड 98.20 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे। 

ऐसे देखें रिजल्ट - 

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ओपन स्कूल के अधिकृत वेबसाइट - https://www.sos.cg.nic.in सर्च करें।  

1. हाई स्कूल रिजल्ट 2021 को ओपन करें। 

2. रोलनंबर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट बटन को क्लीक करें। 

3. रिजल्ट आपके सामने प्रदर्शित होने लगेगा। आप चाहे तो रिजल्ट को प्रिंट अथवा स्क्रीन शॉट लेकर प्राप्त कर सकते है। 

रिजल्ट देखें के डायरेक्ट लिंक - 

कक्षा 10 वीं ओपन स्कूल रिजल्ट यहाँ देखें। 

रेकार्ड तोड़ रहा 12 वीं का रिजल्ट - राज्य के ओपन स्कूल ने हाल ही कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी किये थे। छत्तीसगढ़ बोर्ड आफ सेकेंडरी स्कूल ने 98.20 प्रतिशत उत्तीर्ण रहा। कक्षा 12 वीं ओपन स्कूल के लिए 79764 छात्रों ने पंजीयन कराया था। जिसमे से 78154 छात्रों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई थी। बोर्ड द्वारा 60409 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया। 

Post a Comment

0 Comments