SECL बिलासपुर 196 पदों में क्लर्क भर्ती SECL Bilaspur Coal Field Clerk Bharti Post 196

एसईसीएल बिलासपुर कोलफील्ड में क्लर्क के 196 पदों में भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन SECL Bilaspur Coal Field Clerk Bharti Post 196 


a2zkhabri.com बिलासपुर - SECL Coal Field Bilaspur Job हेलो दोस्तों आज हम आप लोगो को बिलासपुर कोलफील्ड के अंतर्गत 196 पदों में हो  रहे क्लर्क के पदों में भर्ती की जानकारी लेकर आये है। यदि आप भी बिलासपुर कोलफील्ड के द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन के अनुसार अर्हता रखते है तो निश्चित ही आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद निर्धारित अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन देखें - 

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी SECL बिलासपुर द्वारा जारी विज्ञापन में से सभी अर्हता जैसे - निर्धारित आयु सीमा, शैक्षणिक अर्हता , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को भली भांति पढ़ें। विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार 196 पदों में लिपिक वर्ग - 3 / सामान्य लिपिक वर्ग के पदों में भर्ती होना है। 196 पदों में से 90 पद अनुसूचित जाति , अनु. जनजाति के 37 पद एवं सामान्य वर्ग के 69 पदों में भर्ती होगी। 

ब्रेकिंग - स्वास्थ्य विभाग 4000 पदों में चपरासी, ड्रेसर, स्टाफ नर्स भर्ती , जिलावार पद विवरण जारी। 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां - 

विभाग का नाम - साऊथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड बिलासपुर। 

पद का नाम - क्लर्क ग्रेड - 03 

पदों की संख्या - 196 

जॉब स्थल - छत्तीसगढ़ 

विभागीय वेबसाइट - www.secl-cil.in 

इसे भी देखें - 24 लाख पद खाली फिर भी नौकरी को तरस रहे बेरोजगार। 

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां - 

आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 24 अगस्त 2021 

आवेदन की अंतिम तिथि - 16 सितम्बर 2021 

आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को भरे हुए आवेदन पत्र एवं अन्य संलग्न दस्तावेज की कॉपी को अंतिम तिथि 16 सितम्बर  2021 से पहले दिए गए निर्देशानुसार जमा करना होगा। आवेदन करने के तरीके और आवेदन प्रारूप आप नीचे दिए विभागीय विज्ञापन से देख सकते है। 

इसे भी देखें - 10 वीं पास लाइन मेन भर्ती , जल्द करें आवेदन। 

चयन प्रक्रिया - प्राप्त आवेदनों की जाँच पड़ताल के बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूचि जारी की जाएगी। पत्र अभ्यर्थी विभाग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा  केंद्रीयकृत रूप से बिलासपुर में किया जाएगा। परीक्षा स्थल एवं परीक्षा की तिथि अलग से जारी की जाएगी। चयनित कर्मचारियों का वेतन नियमनुसार दिया जाएगा। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करे / देखें - 

विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

4 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)