बिग ब्रेकिंग - शिक्षाकर्मी अनुकम्पा नियुक्ति हेतु समिति गठित , देखें समिति की सूचि यहाँ Shikshakarmi Anukampa Niyukti Samiti Gathit

शिक्षाकर्मी अनुकम्पा नियुक्ति मामला , छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने गठित की समिति , देखें कौन - कौन सेअधिकारी समिति में है शामिल Shikshakarmi Anukampa Niyukti Samiti Gathit 

a2zkhabri.com रायपुर - दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजन के द्वारा किये जा रहे हड़ताल के कारण राज्य सरकार के किये गए घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आज एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रेणु पिल्लै की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा किये गए घोषणा के 48 घंटे के अंदर सामान्य प्रशासन विभाग ने समिति गठित कर दी है। समिति की सूचि नीचे डाउनलोड कर सकते है। 

ब्रेकिंग- प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में होगी सहायक शिक्षकों की पदोन्नति। 

ज्ञात हो कि प्रदेश में दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजन के द्वारा राजधानी रायपुर में अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले दो माह से आंदोलन किया जा रहा है। 52 दिन लगातार आंदोलन  के बाद सरकार के तरफ से बयान आया है। समिति गठित करने की घोषणा की गई। घोषणा अनुरूप आज सामान्य प्रशासन विभाग ने आज तीन अधिकारीयों की समिति गठित कर  के भीतर रिपोर्ट देने कहा है। 

सामान्य प्रशासन  जारी आदेश - 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार - राज्य शासन एतद द्वारा माननीय मुख्य मंत्री के अनुपालन में दिवंगत शिक्षा कर्मियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए पात्रता का परिक्षण कर सुझाव एवं सेवा शर्ते निर्धारित करने के लिए निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है - 

     1. श्रीमती रेणु पिल्ले , अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग - अध्यक्ष। 

     2. श्री कमल प्रीत सिंह सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग - सदस्य। 

     3. श्री डीडी सिंह सचिव आदिम जाति तथा अनुसुसुचित जाति विकास एवं सामान्य प्रशासन विभाग - सदस्य 

नोट - गठित समिति उक्त मामले में एक माह के भीतर विचार कर रिपोर्ट / सुझाव प्रस्तुत करेगी। 

विभाग द्वारा जारी आदेश देखें - 

Post a Comment

0 Comments