संकुल समन्वयकों के द्वारा कराए गए अध्यापन कार्य की मांगी जानकारी , सभी संकुल समन्वयकों को तीन कालखंड पढ़ाना अनिवार्य Compulsory To Teach Three Periods To The CAC
a2zkhabri.com बलौदाबाजार - प्रदेश में नए संकुल गठन के बाद चयनित सभी संकुल समन्वयकों का अपने मूल शाला में प्रतिदिन तीन पीरिएड / कालखंड पढ़ाना अनिवार्य है। संकुल समन्वयकों के अध्यापन कार्य से सम्बंधित दिशा निर्देश राज्य कार्यालय से भी समय - समय पर जारी हुआ है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार - भाटापारा द्वारा जिले के अंतर्गत पदस्थ सभी संकुल समन्वयकों को आदेश जारी कर उनके द्वारा पढ़ाये गए कालखंड की जानकारी तिथिवार , विषयवार एवं कक्षा वार जानकारी मांगी है।
जिलाशिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश देखें -
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार शाला प्रारम्भ होने के उपरांत आपके विकास खंड के अंतर्गत कार्यरत समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों के द्वारा पदस्थ शाला में प्रतिदिन 03 कालखंड पढ़ाया जाना है। अध्यापन कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही संकुल से सम्बंधित कार्य निष्पादित किया जाना है। जिसकी सतत मॉनिटरिंग जिला / विकसखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जाना है। संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा प्रति दिवस 03 कालखंड अध्यापन की जानकारी निम्नलिखित प्रारूप में देना सुनिश्चित करें।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार सभी संकुल समन्वयकों को जब से स्कूल खुले है तब से तिथिवार किस कक्षा को कब और किस समय पढ़ाया उसकी जानकारी हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में दिनांक 31 अगस्त 2021 तक जमा करना होगा।
इसे भी देखें - स्कूलों में पढ़ाना छोड़ अभी भी अधिकारी गिरी कर रहे संकुल समन्वयक।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें -
संकुल समन्वयकों का सामूहिक स्तीफा - धमतरी जिले के अंतर्गत संकुल समन्वयकों को तीन कालखंड पढ़ाने के निर्देश जारी करते ही वहां के संकुल समन्वयकों से संकुल समन्वयकों के कार्य साथ - साथ स्कूलों में पढ़ाने से इंकार कर दिया। और दबाव पढ़ाने हेतु दबाव बनाने पर सामूहिक स्तीफा की सुचना दे दी। संकुल समन्वयकों के भर्ती के समय ही तीन कालखंड अनिवार्य रूप से पढ़ाने के निर्देश जारी हुए थे। लेकिन अभी भी कई संकुल समन्वयक पढ़ाना छोड़ अधिकारी गिरी करने व्यस्त है। राज्य से आदेश के बावजूद स्कूलों में पढ़ाने से इंकार करना समझ से परे है।
इसे भी देखें - संकुल समन्वयकों का पढ़ाने से इंकार, दिया सामूहिक स्तीफा।
संकुल समन्वयक एवं संकुल प्रभारी के कार्य -
1. संकुल समन्वयक अपनी पदांकित शाला में प्रतिदिन न्यूनतम 3 कालखंड अध्यापन कार्य करेंगे।
2. संकुल समन्वयक उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देशों का संकुल के सभी शालाओं में पूर्णतः पालन करवाएंगे।
3. संकुल समन्वयक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की नियमित एवं समय पर उपस्थिति की रिपोर्ट संकुल प्रभारी को करेंगे।
4. संकुल समन्वयक शाला अवलोकन प्रतिवेदन सम्बंधित शाला के प्रधान पाठक के प्रति हस्ताक्षर से संकुल प्रभारी को प्रस्तुत करेंगे।
5. शाला संकुल में शैक्षिक कलेण्डर निर्माण कर उसका पालन सुनुश्चित करेंगे।
0 Comments