स्वास्थ्य विभाग के कई पदों में रेगुलर भर्ती , वित्त विभाग ने जारी की अनुमति , 8 वीं, 10 वीं उत्तीर्ण भी कर सकते है आवेदन CG Health Department 3948 Post Regular Jobs
a2zkhabri.com रायपुर - स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे 8 वीं, 10 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स, ड्रेसर ग्रेड - 2, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी , चिकित्सा अधिकारी , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला ) सहित अन्य 3948 पदों में रेगुलर भर्ती हेतु वित्त विभाग ने अनुमति प्रदान कर दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी पद सेटअप एवं स्वीकृति आदेश नीचे डाउनलोड करें -
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार पत्र क्रमांक एफ - 1 18 /2021 / विज्ञप्त / 395 दिनांक 06.03.2021 एवं एकल नस्ती टीप क्रमांक 1477 दिनांक 23.07.2021 के अनुसार राज्य शासन एतद द्वारा संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं , छत्तीसगढ़ के अंतर्गत सेटअप में स्वीकृति सीधी भर्ती के निम्नानुसार रिक्त पदों में भर्ती की अनुमति प्रदान करती है।
पद सेटअप देखें -
चिकित्सा अधिकारी - 143
नेत्र सहायक अधिकारी - 234
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी - 141
रेडियोग्राफर - 48
स्टाफ नर्स - 464
ओटी टेक्नीशियन - 18
फार्मासिस्ट ग्रेड - 02 - 187
मनोरोग परिचारिका - 24
मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता - 5
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक - 379 (पुरुष )
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक - 210 (महिला )
इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ में होंगे 36 जिले , 04 और नए जिले की मिलेगी सौगात।
ड्रेसर ग्रेड - 01 - 496
डार्क रूम असिस्टेंट - 14
लैब असिस्टेंट - 16
रेफ्रिजरेटर मैकेनिक - 4
ड्रेसर ग्रेड - 2 - 68
चतुर्थ श्रेणी - 1497
कुलयोग - 3948
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश कॉपी डाउनलोड करें -
निर्धारित वेतन - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार सातवें वेतन आयोग के वेतन मेट्रिक्स लेवल 01 से लेकर 07 तक प्रदान की जाएगी। पद अनुसार वेतन मेट्रिक्स सूचि नीचे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में देख सकते है। यह पद स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित भर्ती है। बाद में उक्त पदों में भर्ती के समबन्ध में अलग से और निर्धारित तिथि, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी दी जाएगी।
1 Comments
Online kaise karenge
ReplyDelete