मोहल्ला क्लास संचालित करने प्राथमिक और मिडिल स्कूल हेतु समय सारिणी जारी CG School Mohalla Class Time Table 2021

प्राथमिक और मिडिल स्कूल के समस्त छात्रों को मोहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाने हेतु समय सारिणी हुई जारी , हाई एवं हायर सेकेंडरी हेतु प्राचार्य जारी करेंगे टाइम टेबल CG School PS , MS , HS , HSS Mohalla Class Time Table 

a2zkhabri.com बलरामपुर - प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते पिछले डेढ़ वर्ष से स्कूल बंद है। हालाँकि अभी शिक्षकों को स्कूल में शतप्रतिशत उपस्थिति देने निर्देश जारी हो चुके है। बच्चों हेतु शाला बंद होने के कारण प्रदेश के सभी शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन मोहल्ला , पारा कक्षा संचालित है। विभाग द्वारा मोहल्ला क्लास हेतु समय सारिणी निर्धारित नहीं करने के कारण सुविधा अनुसार शिक्षक 10 से 04 पारा , मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे थे। लेकिन अब जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा अनुसार मोहल्ला क्लास हेतु समय सारिणी जारी कर दी गई है। जिसे आप नीचे देख सकते है। 

इसे भी देखें- निष्ठा प्रशिक्षण डाटा प्रतिपूर्ति राशि हेतु ऐसे करे आवेदन। 

पारा मोहल्ला क्लास समय सारिणी देखें - 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोहल्ला क्लास संचालन हेतु निम्न दिशा निर्देश प्रसारित की गई है - 

1. शाला में अध्ययनरत शतप्रतिशत बच्चों को अध्यापन का लाभ विभिन्न नवाचारों के माध्यम से प्राप्त हो। कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न हो और न्यूनतम दक्षता प्राप्त करें। 

2. मोहल्ला क्लास संचालन हेतु स्थानाभाव के दशा में शाला परिसर, बरामदा सायकल स्टैंड का प्रयोग किया जा सकता है। 

3. मोहल्ला क्लास में बच्चों की नियमित उपस्थिति पंजी में ली जाए। 

4. शिक्षक अपनी उपस्थिति पंजी में दर्ज करेंगे तथा शिक्षक डायरी का संधारण करेंगे। 

5. हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्तर के लिए मोहल्ला क्लास हेतु समय सारिणी प्राचार्य अपने स्तर पर तैयार करेंगे। समय सारिणी में सभी कक्षा और सभी विषय का समावेश हो। 

6.  प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल हेतु समय सारिणी निम्नानुसार रहेगी देखें , विस्तार से - 


अलग - अलग शिप्ट में लगेगी कक्षाएं - 

1. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी समय सारिणी अनुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रथमिक स्तर से कक्षा 1 से 3 एवं मिडिल स्तर से 6 वीं, 7 वीं कक्षा संचालित होगी। 

2. दोपहर 12 से 01 बजे तक सभी कक्षाओं का उपचारात्मक शिक्षा क्लास लगेगी। इस कक्षा में सभी कक्षों के कमजोर बच्चों को विशेष ध्यान देकर पढ़ाया जाएगा। वही दोपहर 01 बजे से दोपहर 02 बजे तक दीर्घ अवकाश रहेगी। 

3. दोपहर 02 से 04 बजे तक प्राथमिक स्तर से 4 थी , 5 वीं एवं मिडिल स्तर से कक्षा 8 वीं की कक्षा संचालित होगी। 

4. हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की मोहल्ला क्लास समय सारिणी प्राचार्य निर्धारित करेंगे। समय सारिणी 10 से 04 बजे तक हो और सभी कक्षाओं के सभी विषय समय सारिणी में समाहित हो। 

अन्य प्रमुख जानकारी - 

👉छत्तीसगढ़ में स्थानांतरण प्रक्रिया जल्द होगी शुरू , जाने कैसे कर सकते है आवेदन। 

👉माह जुलाई से वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़ने आदेश हुआ जारी। 

👉छत्तीसगढ़ में जल्द खुलेंगे स्कूल , 68 ग्रामों के ग्रामीणों ने स्कूल खोलने दिया धरना प्रदर्शन। 

Post a Comment

0 Comments