निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले शिक्षकों को मिलेगी डाटा व्यय प्रतिपूर्ति राशि, ऐसे करें आसानी से ऑनलाइन आवेदन Nishtha Prashikshan cgschool.in Portal / Diksha Portal Data Charge Apply Online Application
a2zkhabri.in रायपुर - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार दीक्षा पोर्टल के माध्यम से निष्ठा प्रशिक्षण के सभी 18 मॉड्यूल को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों को डाटा प्रतिपूर्ति की राशि दी जानी है। डाटा प्रतिपूर्ति की राशि प्राप्त करने हेतु शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को cgschool.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2021 है। आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी आप नीचे क्रमशः देख सकते है।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद होने के कारण प्राथमिक और मिडिल स्कूल के शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल के माध्यम से 18 निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल का प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया गया था। उक्त प्रशिक्षण को सभी शिक्षकों के द्वारा निर्धारित समय में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। किसी कारण वश उक्त अवधि में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाने वाले शिक्षकों को अतिरिक्त समय दिया गया था। प्रायः उक्त प्रशिक्षण को सभी शिक्षकों ने सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिए होंगे। डाटा प्रतिपूर्ति की राशि प्राप्त हेतु नीचे दी गई सभी जानकारी को अंत तक अवश्य पढ़ें।
इसे बी देखें - मुख्यमंत्री निवास पर केबिनेट की बड़ी बैठक, स्कूल, खोलने डीए सहित कई बिन्दुओ पर चर्चा।इसे भी देखें - 01 जुलाई 2021 की स्थिति में वेतन निर्धारण चार्ट देखें।
cgschool.in पोर्टल पर ऐसे करें आवेदन देखें और समझें -
स्टेप 01 - सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप से cgschool.in सर्च करें। सर्च करते ही आपके सामने cgschool.in पोर्टल का मुख्य पेज ओपन हो जायेगा। यदि आप cgschool.in सर्च नहीं कर पा रहे है तो इसी पोस्ट के लास्ट में दी गई डायरेक्ट लिंक पर जाकर आसानी से सर्च कर सकते है।
स्टेप 02 - cgschool.in सर्च करते ही होम पेज ओपन होगा अब आपको लॉगिन कर लेना है। लॉगिन करने के लिए आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड की जरुरत होगी। सम्भवतः सभी साथी अपने मोबाइल नंबर को ही पासवर्ड बनाये होंगे। अब आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लेने है।
स्टेप 04 - अब आपके सामने निष्ठा प्रशिक्षण के डाटा प्रतिपूर्ति का आवेदन ओपन हो जायेगा। अब आपको सबसे पहले जानकारी देखें को क्लीक करें। अब आपको अपना नाम, कर्मचारी आईडी, स्कूल का नाम, बैंक की सम्पूर्ण डिटेल को मिला लेवें। सभी जानकारी सही होने पर अब आप जिस कक्षा और जिस विषय को पढ़ाते है उसे टिक कर देवें, साथ ही शपथ चेकमार्क को भी टिक कर ले। और अब अंत में सुरक्षित करें के ऑप्शन को क्लीक करना है। क्लीक करते ही आपका आवेदन सफलता पूर्वक जमा हो जायेगा।
नोट - cgschool.in पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए ओपन करें।
निवेदन- कृपया इस जानकारी को सभी ग्रूपों में अवश्य शेयर करें ताकि सभी शिक्षक , शिक्षिका निष्ठा प्रशिक्षण के डाटा प्रतिपूर्ति की राशि प्राप्त कर सकें ,,,,,धन्यवाद।
3 Comments
Sir ekosh id accept nhi kar rha h
ReplyDeleteGalat jankari aur khali jagah ko kaise change kare
ReplyDeleteअधूरी भरी हुई जानकारी है कैसे पूरा किया जा सकता है क्योंकि भरने के लिए आप्सन नहीं खुलता।
ReplyDelete