मोहल्ला क्लास हेतु शालावार समय सारिणी बनाने निर्देश जारी CG Mohalla Class Time Table 2021 - 21

मोहल्ला क्लास संचालन हेतु सभी शालाओं को समय सारिणी बनाना अनिवार्य , विभागीय आदेश जारी CG PS , MS , HS , HS School Mohalla Class Time Table 2021 - 21 

a2zkhabri.com न्यूज़ -  प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते स्कूलों में पिछले डेढ़ साल से तालाबंदी है। बच्चों के पढ़ाई के भरपाई हेतु प्रदेश में पढ़ाई तुंहर दुआर योजना संचालित है। उक्त योजना के तहत बच्चों को उनके घर के समीप पारा मोहल्ला क्लास के माध्यम से अध्यापन कराया जा रहा है। ऑनलाइन पारा मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को अध्यापन कराने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय से आदेश भी पूर्व में जारी हो चूका है। 

👉ब्रेकिंग - स्कूल भवन में मोहल्ला क्लास लगाना शिक्षक को पड़ा महंगा , कार्यवाही हेतु नोटिस जारी। 

पारा मोहल्ला क्लास हेतु समय सारिणी का निर्धारण - प्रदेश में पारा मोहल्ला क्लास के संचालन हेतु राज्य स्तरीय कोई समय सारिणी जारी तो नहीं हुई है , लेकिन प्रदेश के कई जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा पारा मोहल्ला क्लास हेतु समय सारिणी जारी किया गया है। वही मुंगेली जिला परियोजना कार्यालय सहित अन्य जिलों में स्कूलों को ही समय सारिणी निर्धारण कर अध्यापन कराने एवं लिखित में समय सारिणी जमा करने हेतु आदेश भी जारी किए गए है। जारी आदेशानुसार सभी शालाओं को 10 बजे से 04 बजे तक पारा मोहल्ला क्लास का समय सारिणी बनाना अनिवार्य है। 

👉इसे भी देखें - विभागीय डीपीएड, बीपीएड में प्रवेश हेतु संचालनालय का आदेश जारी। 

स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत अभी कई कार्यक्रम संचालित - प्रदेश में 16 जून से नए शिक्षा सत्र के प्रारम्भ होते ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में कार्यरत शिक्षकों एवं बच्चों हेतु कई ऑफलाइन एवं ऑनलाइन योजना / कार्यक्रम संचालित कर रही है। शासन के योजनाओं का सही रूप से क्रियान्ववन हो इस पर विशेष ध्यान देकर समय - समय पर समीक्षा बैठक / चर्चा परिचर्चा का आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन भी किया जा रहा है। 

👉इसे भी देखें - 22 तहसीलों में 308 रेगुलर पदों की भर्ती। 

स्कूलों में अभी संचालित प्रमुख कार्यक्रम - 

     ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पारा मोहल्ला क्लास। 

     सेतु प्रशिक्षण पाठ्यक्रम। 

     cgschool.in पोर्टल पर बच्चों एवं शिक्षकों की ऑनलाइन एंट्री। 

     यु - डाइस प्लस एंट्री। 

     आमाराइट प्रयोजना कार्य। 

     वर्कबुक एवं वर्कशीट कार्य। 

     छात्रवृत्ति एवं जाति , निवास प्रमाण पत्र कार्य। 

     निखार कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधिया संचालित है। 

पारा मोहल्ला क्लास का संचालन कहा करें - राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार पारा, मोहल्ला क्लास का संचालन बच्चों के घर के समिप किसी चौक, चबूतरा, सामुदायिक भवन, बरामदा आदि जगह पर सुविधा अनुसार किया जाना है। जगह के आभाव में प्रदेश के कई स्कूलों में स्कूल मैदान स्कूल भवन बरामदा में भी संचालन किया जा रहा था। धमतरी जिले के अंतर्गत शाला भवन में मोहल्ला क्लास लगाने के कारण शिक्षक हेतु नोटिस जारी होते ही पुरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। सभी शिक्षक उच्च अधिकारीयों द्वारा दिए गए निर्देशानुसार ही पारा मोहल्ला क्लास का संचालन करें। 

जिला कार्यालय मुंगेली द्वारा जारी आदेश - 

Post a Comment

0 Comments