व्हाट्सएप्प बैन - 20 लाख भारतीय यूजर के व्हाट्सएप्प एकाउंट हुआ बंद , अपने व्हाट्सएप्प को बंद होने से ऐसे बचाएं Whatsapp Banned 20 Lakh Indian Account

व्हाट्सप्प ने एक माह में 20 लाख से ज्यादा अकाउंट किये बंद , अपने व्हाट्सएप्प एकाउंट को बंद होने से ऐसे बचाएं Whatsapp Banned 20 Lakh Indian Account  

a2zkhabri.com नई दिल्ली - सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म Whatsapp ने बताया कि पिछले एक माह 15 मई से 15 जून के बीच में 20 लाख से भी ज्यादा भारतीय व्हाट्सएप्प एकाउंट को बैन कर दिया है। उसने ये जानकारी अपनी मंथली रिपोर्ट में दी। व्हाट्सप्प के द्वारा ये रिपोर्ट नए आईटी रूल्स (New IT Ruls ) के तहत जारी की है। 

नई गाइडलाइन के अनुसार सोशल मिडिया कंपनियों को हर माह कम्प्लायंस रिपोर्ट ( Complience Report ) जारी करना होगा। व्हाट्सएप्प द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 15 मई से 15 जून के बीच 20 लाख 11 हजार भारतीय अकाउंट बंद किए है। इन एकाउंट्स को नियमों के उलंघन के तहत बंद किया गया है। 

इसे भी देखें - पटवारी की 804 पदों में व्यापम द्वारा होगी सीधी भर्ती। 

क्या है IT / आईटी रूल्स - नए आईटी रूल्स जिसे इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एन्ड डिजिटल एथिक्स कोड रूल 2021 भी कहा जाता है। इस कोड के रूल 4 (d ) के अनुसार सोशल मिडिया कंपनी को हर महीने कम्प्लायंस रिपोर्ट जारी करनी होगी। .कंपनी को बताना होगा कि इस रूल्स के तहत उन्हें कितनी शिकायत मिली और कितने पर कार्यवाही की गई। 

इसे भी देखें - राजस्व विभाग 308 पदों में सरकारी नौकरी भर्ती। 

Whatsapp अकाउंट क्यों बंद होता है - कंपनी के रूल्स के मुताबिक़ जब भी कोई गैर क़ानूनी , अश्लील , मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने, अफवाह फैलाने, नफरत फ़ैलाने, जातीय भेदभाव या नस्लीय या किसी गैर क़ानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाले कंटेंट / मैसेज को शेयर करता है तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जाता है। इसके अलावा व्हाट्सएप्प यूजर इसके टर्म एंड कंडिशन का उल्लंघन करता है तो भी उसका अकाउंट बैन हो जाता है। 

इसे भी अवश्य देखें - मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान , इस विभाग में होगी बम्पर सरकारी नौकरी भर्ती। 

अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट को बंद होने से ऐसे बचाएं - यदि आप भी व्हाट्सएप्प यूजर है , और चाहते है की आपका व्हाट्सएप्प अकाउंट बंद न हो , तो आपको व्हाट्सएप्प के टर्म एंड कंडीशन का अच्छे से पालन करना होगा। आपके द्वारा किये गए पोस्ट में किसी भी प्रकार का हिंसा भड़काने वाला, जातीय भेदभाव, नस्लीय टिप्पणी, अफवाह फ़ैलाने वाला न हो तभी आपका व्हाट्सएप्प एकाउंट सुरक्षित रहेगा। यदि आपके द्वारा किये गए एक भी पोस्ट व्हाट्सएप्प नियमों से बाहर होगा तो आपका अकाउंट तत्काल बंद कर दी जाएगी। 

भारी मात्रा में व्हाट्सएप्प बैन होने के कारण - कंपनी ने बताया कि 2019 से व्हाट्सएप्प को लगतार अपडेट किया जा रहा है। फीचर अपडेट होने के कारण बैन होने वाले अकाउंट की संख्या बढ़ गई है। क्योंकि अब आसानी से ऑटोमेटेड और बल्क मैसेज भेजने वालों की पहचान हो जाती है। नए आईटी रूल्स के तहत ऐसे नंबरों पर शिकायत मिलते ही कंपनी के द्वारा कार्यवाही स्वरुप उनके अकाउंट को कुछ माह अथवा हमेशा के लिए बैन कर दिया जाता है। 

Post a Comment

0 Comments