बड़ी खबर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने 14580 पदों में शिक्षक भर्ती नियुक्ति आदेश देने जारी किया आदेश Instructions Issued For Issuing Teachers Recruitment Joining Letter
a2zkhabri.com रायपुर - पिछले दो साल से शिक्षक के पदों में जोइनिंग का इंतज़ार कर रहे चयनित अभ्यर्थियों हेतु बहुत बड़ी खबर है। आज छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने 14580 पदों में शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में पदस्थापना / जोइनिंग देने डीपीआई को आदेश जारी कर दिए है। पिछले दो साल से नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे हजारों चयनित अभ्यर्थियों को आज बड़ी सौगात मिली है। ज्ञात हो की दो साल पहले ही उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों की सूचि जारी हो गई थी लेकिन पदस्थापना नहीं दी जा रही थी।
इन पदों के लिए जारी होगा नियुक्ति आदेश -
व्याख्याता - 3177
सहायक शिक्षक - 4000
शिक्षक - 4500
अंग्रेजी सहायक शिक्षक - 306
अंग्रेजी शिक्षक - 456
शिक्षक कृषि - 196
व्यायाम शिक्षक - 745
सहायक शिक्षक विज्ञान - 1200
कुल - 14580
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश देखें -
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार - आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन अटल नगर रायपुर को दिए गए निर्देशानुसार -
1. नियुक्ति आदेश व्यक्तिगत जारी करें।
2. नियुक्ति आदेश में स्पष्ट उल्लेख करें कि , प्रोबेशन अवधि और प्रोबेशन अवधि में देय वेतन वित्त विभाग निर्देश 21 / 2020 के निर्देशानुसार हो।
3. उपरोक्त निर्देश वित्त विभाग के जावक क्रमांक एफ- 2021 - 20 - 00050 दिनांक 31 / 07 /2021 के माध्यम से सहमति क्रम में दिए जा रहे है।
मंत्रालय जारी आदेश नीचे डाउनलोड करें -
अन्य प्रमुख जानकारी -
निष्ठा प्रशिक्षण द्वितीय चरण अगस्त में , 13 मॉड्यूल पूर्ण करने होंगे।
प्रधान मंत्री आवास योजना लाभार्थी सूचि 2021 एवं ऑनलाइन आवेदन।
0 Comments