निष्ठा 2.0 प्रशिक्षण शुरू , तत्काल पंजीयन कर प्रशिक्षण प्राप्त करें Nishtha 2.0 Online Registration And Training

निष्ठा प्रशिक्षण का द्वितीय चरण 01 अगस्त से प्रारम्भ , 13 मॉड्यूल करने होंगे पूर्ण, सभी मॉड्यूल की सूचि यहाँ देखें  CG Nishtha 2.0 Online Registration And Training 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश के शिक्षकों का पिछले सत्र की भांति इस वर्ष भी निष्ठा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण होने वाले है। पिछले सत्र प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के शतप्रतिशत शिक्षकों को 18 मॉड्यूल पूर्ण करने थे। इस वर्ष पुनः 01 अगस्त से निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो रहे है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत इस बार 13 मॉड्यूल पूर्ण करने होंगे। प्रशिक्षण 01 अगस्त से शुरू होगी। प्रशिक्षण से पहले दीक्षा एप्प पर शिक्षकों को ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। पंजीयन सहित पुरे मॉड्यूल की जानकारी आप नीचे क्रमशः देख सकते है। निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल 01 , 02 एवं 03 के डायरेक्ट लिंक नीचे देख सकते है। 

इसे भी देखें - सहायक शिक्षकों के मांग पर कोई ध्यान नहीं , लगातार हो रहा उपेक्षा। 

निष्ठा 2.0 प्रशिक्षण के मॉड्यूल - पिछले सत्र 2020 - 21 में प्राथमिक एवं मिडिल स्तर के सभी प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण दीक्षा एप्प के माध्यम से हुआ था। सभी शिक्षक निर्धारित समय सारिणी अनुसार सभी शिक्षक 18 मॉड्यूल पूर्ण किये थे। निष्ठा 2.0 प्रशिक्षण के तहत इस बार 13 मॉड्यूल निर्धारित की गई है। 12 मॉड्यूल सामान्य मुद्दे  के होंगे वही लास्ट मॉड्यूल विषयों के शिक्षण शास्त्र सम्बंधित होगा। विषयों के शिक्षण शास्त्र में 8 विषय निर्धारित है जिसमे से 01 विषय में प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। 

निष्ठा 2.0 प्रशिक्षण मॉड्यूल डाउनलोड करें - 

Nishtha Training Module / निष्ठा ट्रेनिंग मॉड्यूल यहाँ देखें। 

निष्ठा प्रशिक्षण हेतु दीक्षा एप्प में पंजीयन - निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सबसे पहले शिक्षकों को दीक्षा एप्प में ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। दीक्षा एप्प में पंजीयन करने लिए शिक्षक नीचे दिए प्रक्रिया का पालन क्रमशः कर सकते है - 

स्टेप 01 -  पंजीयन के लिए सबसे पहले शिक्षकों को 4.0 वर्जन या उससे अधिक का दीक्षा एप्प इंस्टाल करने होंगे। यदि आप के फ़ोन में पहले से दीक्षा एप्प है तो उसे अनइंस्टॉल कर लें फिर नया एप्प डाउनलोड करें। 

दीक्षा एप्प डाउनलोड करें - 

👉दीक्षा एप्प यहाँ डाउनलोड करें। 

स्टेप 02 - दीक्षा एप्प को ओपन करें फिर क्रमशः भाषा चयन , शिक्षक का चयन, बोर्ड का चयन, माध्यम का चयन, कक्षा का चयन करें यदि आप 11 वीं , 12 वीं पढ़ाते है तो Other का चयन करें। 

स्टेप 03 - अब नीचे दिए प्रोफ़ाइल को क्लीक करें उसके बाद Login  बटन को चयन कर Register Here पर जाएं। 

स्टेप 04 - अगले स्टेप में चाही गई सभी जानकारी को भरे जैसे - नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि भरे और पास वर्ड बनाएं। पास वार्ड 8 अंक का हो जिसमे छोटा अक्षर, बड़ा अक्षर, अंक एवं स्पेशल अक्षर (@, # )  अवश्य रखें। 

स्टेप 05 - अब आपका दीक्षा एप्प पर पंजीयन हो जायेगा। अब आपको पुनः लॉगिन कर प्रोफ़ाइल में जाएं और सभी व्यक्तिगत जानकारी को सावधानी पूर्वक भरे और जमा पर क्लिक करें। साथ ही राज्य का चयन करें। अब आपको अपना 11 अंकों का कर्मचारी आईडी दर्ज करने होंगे। राज्य संगठन हेतु मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।

स्टेप 06 -  दीक्षा एप्प पर डाटा शेयर हेतु चेक मार्क पर टीक कर दें। इस तरह से आपका दीक्षा पोर्टल पर पंजीयन हो जायेगा। 

पंजीयन पश्चात निर्धारित तिथि से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोफ़ाइल में दिए कोर्स पर जाएं और समय सारिणी अनुसार सभी 13 मॉड्यूल को पूर्ण करें। 

निष्ठा प्रशिक्षण 2.0 कौन प्राप्त करेगा - निष्ठा प्रशिक्षण का दूसरा चरण कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों हेतु है। पूर्व में प्राथमिक और मिडिल स्कूल के शिक्षकों के द्वारा 18 मॉड्यूल का प्रशिक्षण ले लिया गया है। 

निष्ठां प्रशिक्षण डायरेक्ट लिंक - 

निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल - 01 

निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल - 02 

निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल - 03 

Post a Comment

0 Comments