टीईटी प्रमाण पत्र की वेलिडिटी आजीवन - शिक्षा विभाग से आदेश जारी , ऐसे करे नया प्रमाण पत्र डाउनलोड One Lakh Fifty Thousand Successful Candidate Of Teacher Eligibility In Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में एक लाख पचास हजार अभ्यर्थी टीईटी उत्तीर्ण , सभी को आजीवन मान्यता, नए प्रमाण पत्र कब और कैसे मिलेगी सम्पूर्ण जानकारी देखें  CG TET Exam , One Lakh Fifty Thousand Successful Candidate Of Teacher Eligibility In Chhattisgarh 

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) रायपुर ने वर्ष 2011 से टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को आजीवन सफलता (लाइफ टाइम अचीवमेंट) के रूप में घोषित करने का फैसला लिया है। एनसीटीई (नेशनल काउन्सिल फार टीचर एजुकेशन ) द्वारा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की वैधता को सात साल के बजाय आजीवन करने का निर्देश जारी किया है। उक्त फैसले के बाद करीब एक लाख प्रमाण पत्र पुनः वैध हो जायेंगे। उक्त सम्बन्ध में शिक्षा विभाग आदेश भी जारी कर दिए है। आदेश नीचे देखें। 

नए अंक सूचि डाउनलोड - 

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को मिलेगी बेरोजगारी भत्ता , आकड़ा जुटाने निर्देश जारी। 

एससीईआरटी के संचालक डी. राहुल वेंकट ने बताया कि राज्य शासन को पत्र लिखकर गाइडलाइन के अनुसार जिन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैधता ख़त्म हो चुकी है , उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए निर्देश माँगा है। इस फैसले से राज्य में टीईटी उत्तीर्ण आजीवन मान्य वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या एक लाख 51 हजार 589 हो जाएगी। बता दे की पुरानी व्यस्थाके अनुसार के अनुसार सात साल के बाद प्रमाणपत्रों की वैधता ख़त्म होने के प्राविधान रहा है। 

इसे भी देखें - 01 सितम्बर से खुलेंगे स्कूल , आदेश जारी। 

पहली बार 2011 में हुई थी टीईटी परीक्षा - छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 में हुई थी। उक्त परीक्षा को व्यावसायिक परीक्षा मंडल / व्यापम द्वारा आयोजित थी। इस वर्ष प्राथमिक शिक्षक हेतु 51 हजार 662 और मिडिल स्कूल हेतु 25 हजार 855 अभ्यर्थियों ने पात्रता हासिल किये थे। 2011 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पात्रता 2018 समाप्त हो गई थी। वही 2014 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पात्रता भी इसी वर्ष समाप्त हो रही थी। नए नियम से 14580 पदों में हो रहे भर्ती प्रक्रिया में इसका लाभ भी मिल सकता है। 

छत्तीसगढ़ व्यापम से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सत्रवार संख्या देखें - 

छत्तीसगढ़ में सबसे पहले 2011 में और अंतिम बार 2019 में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रदेश में अब तक केवल 5 बार ही उक्त परीक्षा का आयोजन किया गया है। 

     2011 - प्रायमरी स्तर - 51662 , मिडिल स्तर - 25885

     2014  - प्रायमरी स्तर -  11372  , मिडिल स्तर - 7705 

     2016 - प्रायमरी स्तर - 15415  , मिडिल स्तर - 9209 

     2017 - प्रायमरी स्तर - 3618  , मिडिल स्तर - 8235 

     2019 - प्रायमरी स्तर - 16358 , मिडिल स्तर -2130 

नए प्रमाण पत्र डाउनलोड - 

प्रदेश के सभी पात्र अभ्यर्थियों को पुनः नए प्रमाण पत्र जारी करेंगे। विभाग इसकी तैयारी करने में लग गई है। बहुत जल्द अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाइट पर जाकर नए प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। प्रदेश में अभी लगभग शिक्षक पात्रताधारी 1 लाख 51 हजार के आसपास अभ्यर्थी है। 

सात साल के बाध्यता ख़त्म होते होते ही हजारों अभ्यर्थियों के शिक्षक बनने के रास्ता साफ़ हो चूका है। एनसीटीई के निर्णय के बाद एससीईआरटी ने भी फैसला लिया है। डॉ. अलोक शुक्ला ने बतया कि टीईटी में सात साल तक प्रमाण पत्र की पात्रता को आजीवन करने की प्रक्रिया चल रही है , जल्द ही आदेश निकालेंगे। 

Post a Comment

0 Comments