12 वीं बोर्ड मूल्यांकन शुरू , इस दिन जारी होगा रिजल्ट CG 12th Board Evaluation / Mulyankan 2021

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 वीं बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य शुरू , 26 तक जचेगी कापियां , जाने कब आएगी रिजल्ट CG 12th Board Evaluation / Mulyankan 2021 / CG 12th Board Result 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में होम बेस्ड कक्षा 12 वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब 16 जून से मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ हो चूका है। कोरोना महामारी के कारण शिक्षक अपने घर में ही उत्तर पुस्तिका की जाँच करेंगे। मूल्यांकन केंद्र से 30 जून तक परीक्षा परिणाम बोर्ड को भेज दी जाएगी। सभी मूल्यांकन केंद्रों से परीक्षा परिणाम एकजाई करने के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा परिणाम जारी करेगा। 

इसे भी देखें- आज से खुलेंगे स्कूल ,शासन का निर्णय -  सिर्फ शिक्षक आएंगे स्कूल , बच्चे नहीं। 

शिक्षण सत्र 2020 - 21 में कक्षा 12 वीं में पुरे राज्य में 2 लाख 87 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वही यदि बिलासपुर जिले की बात करे तो 17 हजार 653 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।  बिलासपुर जिले के अंतर्गत 257 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। प्रदेश में इस वर्ष पिछले वर्ष से दोगुने परीक्षा केंद्र बनाया गया था। कोरोना महामारी के चलते परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में केवल प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका वितरित की गई थी। 

इसे भी देखें- वेतन विसंगति के मुद्दे पर शीघ्र होगी चर्चा - जल्द निराकरण होने की सम्भावना। 

घर में किये थे पर्चा हल - प्रदेश सरकार एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने कोरोना महामारी के कारण इस बार परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका वितरित करने के बाद घर भेज दिया गया था। सभी परीक्षार्थी 05 दिन तक सभी विषयों के पेपर हल किये और छठवें दिन उत्तर पुस्तिका को परीक्षा केंद्र में जमा किये। कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा को लेकर इस बार पालक एवं बच्चे भयभीत थे , लेकिन शासन द्वारा घर बैठे परीक्षा लेने के निर्णय ने राहत दिया। 

इसे भी देखें- सहायक शिक्षक (एलबी) संवर्ग के शिक्षकों की प्रधान पाठक प्राथमिक के पदों में होगी पदोन्नति। 

जुलाई के प्रथम सप्ताह में आएगी परीक्षा परिणाम - सभी मूल्यांकन केंद्रों से 26 जून तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण करने के बाद 30 जून तक परिणाम बोर्ड को भेज दी जाएगी। हालाँकि यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। परीक्षा परिणाम प्राप्त होते ही एक सप्ताह के अंदर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा परिणाम जारी कर देगी। इस माह के अंत तक मूल्यांकन कार्य चलने के कारण जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी की जाएगी। 

इसे भी देखें - प्रदेश में डेढ़ लाख टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी सभी को जारी होंगे नए प्रमाण पत्र, रहेगी लाइफटाइम वैलेडिटी। 

आज से नए सत्र की शुरुआत , शिक्षक जायेंगे स्कूल , बच्चो की अभी छुट्टी - प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच आज से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो रही है। हालाँकि अभी स्कूल सिर्फ शिक्षक जायेंगे और विभागीय कार्य करेंगे। कोरोना के मद्देनजर अभी बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जायेगा। बच्चो हेतु संक्रमण जीरों होने पर ही स्कूल खोला जायेगा। इस सम्बन्ध में शासन स्तर से निर्णय लिया जायेगा। 

आज से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू - राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी निर्देशानुसार बच्चों की आज से नियमित पढ़ाई शुरू करनी है। बच्चों को व्हाट्सप्प ग्रुप सहित अन्य सोशल मिडिया के माध्यम से पढ़ाया जायेगा। इसके सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी हो चुके है। जारी निर्देशानुसार कक्षा अनुसार व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर पढ़ाना है। वही शिक्षकों को टेलीग्राम सहित अन्य ग्रूपों में जुड़कर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना है। 

Post a Comment

0 Comments