कक्षा 1 ली से 12 वीं तक के समस्त छात्रों को 30 जून तक प्रोजेक्ट जमा करना अनिवार्य CG Aamaright Project 2021- 22

 छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय से आमाराइट प्रयोजना कार्य हेतु विस्तृत निर्देश जारी CG Aamaright Project 2021- 22 

a2zkhabri.com रायपुर - कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में स्कूल बंद है , किन्तु विभिन्न माध्यमों से पढ़ाई जारी है। इससे आप भलीभांति विदित है। जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा ग्रीष्मकाल में भी बच्चों को सक्रीय रखने हेतु ग्रीष्मकालीन प्रायोजना आमाराइट प्रयोजना कक्षा वार दिया गया है। जिसे राज्य स्तर पर लागु किया जा रहा है। उक्त प्रायोजना कार्य को 30 जून तक शिक्षकों के ऑनलाइन मार्गदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों के द्वारा पूरा किया जाना है। 

इसे भी देखें - 01 सितम्बर से खुलेंगे  स्कूल, अभी होगी ऑनलाइन पढ़ाई , आदेश जारी। 

कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में स्कूल पिछले साल से अब तक बंद है, और स्कूल नियमित रूप से कब खुलेगी इसकी कोई अभी सम्भावना नहीं है। बच्चों की पढ़ाई की भरपाई हेतु प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों जैसे पढ़ाई तुहर द्वार , पारा मोहल्ला क्लास, बुल्टू के बोल, मिस्ड काल गुरूजी एवं ऑनलाइन क्लास सहित विभिन्न माध्यमों  की पढ़ाई कराने का लगातार प्रयास जारी है। अब प्रदेश में ग्रीष्मकालीन प्रयोजना कार्य आमाराइट को पुरे प्रदेश में लागु कर दी गई है। 

आमा राइट प्रायोजना क्या है देखें - 

इस योजना की शुरुआत रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया था। जिसको अब छत्तीसगढ़ लोक संचालनालय ने पुरे प्रदेश में लागु करने  लेते हुए आदेश भी जारी कर दिए है। आमाराइट एक ग्रीष्मकालीन प्रयोजना कार्य है। जिसे प्रदेश के सभी स्कूलों में लागु करने हेतु कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के कक्षावार दक्षता के आधार पर तैयार किया गया है। जिसका अर्थ Am I Right है , जो छत्तीसगढ़ी खेल का अपभ्रंश है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य बच्चों को खेल - खेल के माध्यम से सिखाना है। 

कक्षावार जारी हुआ प्रोजेक्ट कार्य - छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों को आदेश जारी कर उक्त कार्यक्रम को लागू करने निर्देश जारी किये गए है। जारी आदेश अनुसार कक्षा 2 से 12 वीं तक के बच्चों हेतु अलग - अलग प्रयोजना तैयार किया गया है। जिसे आप नीचे डाउनलोड कर सकते है। प्रयोजना कार्य को बच्चो स्तर, आसपास वातावरण, वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। 

प्रयोजना कार्य डाउनलोड करें - 

प्रत्येक विद्यार्थी प्रोजेक्ट फ़ाइल तैयार कर शाला खुलने पर जमा करेंगे। उक्त फ़ाइल का शाला स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमे A , B, C श्रेणी प्रदान कर अगले सत्र के आतंरिक मूल्यांकन पर अंकसूची / प्रगति पत्रक पर जोड़ा जाएगा। 

उक्त प्रायोजना कार्य की मॉनिटरिंग जिला , विकासखंड एवं संकुल स्तर पर वेबिनार के माध्यम से प्राचार्यों, प्रधान पाठको , पीएलसी सदस्यों एवं सीएसी साप्ताहिक , पाक्षिक समीक्षा कर प्रयोजना कार्य को 30 जून तक पूर्ण कराएँगे। 

👉कक्षावार प्रयोजना कार्य एवं विभागीय आदेश यहाँ डाउनलोड करें। 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां - 

शिक्षा पोर्टल पर छात्रों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज ऐसे करें। 

मृत शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाले हित लाभों की सूचि यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments