सत्र 2021 - 22 शिक्षा पोर्टल में विद्यार्थियों की ऑनलाइन जानकारी एंट्री , शिक्षा अधिकारी का सख्त निर्देश जल्द एंट्री नहीं करने पर रुकेगी वेतन shiksha.cg.in/student , How To Do Online Entry On Education Portal
a2zkhabri.com रायपुर - हेलो दोस्तों आज हम आप लोगो के लिए अपने वेबसाइट - a2zkhabri.com पर शिक्षा विभाग से सम्बंधित कक्षा 1 लीं से 12 वीं तक के समस्त अध्ययन विद्यार्थियों की शिक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री करने की जानकारी लेकर आए है। ऑनलाइन एंट्री करने के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय से भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी हो चुके है।
इसे भी देखें- 01 सितम्बर से खुलेंगे स्कूल, 16 जून से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू, आदेश जारी।
उक्त एंट्री कार्य को तत्काल पूर्ण करने जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किये है। तीन दिन के भीतर एंट्री नहीं करने पर वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी जारी की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश नीचे डाउनलोड करें।
पिछले सत्र में में cgschool.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जानकारी दर्ज की गई थी। नए पोर्टल में बच्चों को मिलने वाले विभिन्न लाभ जैसे गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन वितरण, सायकल वितरण सहित अन्य सभी जानकारी को दर्ज किया जा सकता है। नए सत्र 2021 - 22 हेतु स्कूल शिक्षा विभाग ने नए पोर्टल में जानकारी दर्ज करने निर्देश जारी कर दिया है। उक्त जानकारी को 10 जून तक ऑनलाइन प्रबविष्टि करना अनिवार्य होगा।
नए पोर्टल में इन विद्यार्थियों का अभी होगा एंट्री - नए पोर्टल में कक्षा 1 लीं के छात्र का कक्षा दूसरी में , दूसरी के छात्र का कक्षा तीसरी में , इसी प्रकार कक्षा 12 वीं तक बच्चों को अगले कक्षा में प्रमोशन देते हुए ऑनलाइन जानकारी प्रविष्ट करनी है। कक्षा 1 लीं , 6 वीं एवं 9 वीं में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों की ऑनलाइन जानकारी प्रवेश लेने की तिथि पर ही की जाएगी।
एंट्री करने से पहले आवश्यक तैयारी - यदि आप अपने छात्रों की समस्त जानकारी को ऑनलाइन दर्ज करने की सोच रहे है तो उससे पहले कृपया विद्यार्थियों से सम्बंधित निम्न जानकारी को एकत्रित कर लें जिससे आपको दर्ज करने में आसानी एवं सहूलियत होगी -
1. कक्षा -
2. विद्यार्थी का पूरा नाम -
3. माता , पिता, अभिभावक का पूरा नाम -
4. लिंग
5. जाति -
6. मोबाइल नंबर
7. जन्म तिथि -
8. आधार नंबर -
ऑनलाइन एंट्री ऐसे करें , देखें और समझें -
स्टेप 01 - सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर http://shiksha.cg.nic/StudentEntry सर्च करे जिससे होम पेज ओपन हो जायेगा। जिसमे से लाग इन ऑप्शन को ओपन करें।
स्टेप 02 - अब आपके नए पेज ओपन हो जायेगा जिसमे सामने यूजर आई डी, पासवर्ड एवं लागिन का ऑप्शन आ जायेगा जिसमे cgschool.in में बनाये गए यूजर आईडी और पास वार्ड को दर्ज करना है। संभवतः सभी लोग अपने मोबाइल नंबर को ही यूजर आईडी और पासवर्ड बनायें होंगे।
स्टेप 03 - यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर लॉगिन करने पर सम्बंधित शिक्षक की विवरण ओपन हो जाएगी। साथ ही बाए तरफ विद्याथी एंट्री से सम्बंधित विभिन्न ऑप्शन नजर आएंगे जिसमे से विद्यार्थी की जानकारी दर्ज करें ऑप्शन को ओपन करना होगा।
स्टेप 04 - विद्यार्थी की जानकारी दर्ज करें ऑप्शन को ओपन करते ही विद्यार्थी की सामान्य जानकारी जैसे - विद्यार्थी का नाम, माध्यम, कक्षा, माता का नाम , पिता का नाम, सेक्शन, सरनेम, लिंग, जाति, मोबाइल नंबर , आधार नंबर , आधार नंबर में दर्ज अंग्रेजी के नाम आदि की जानकारी को सही - सही भरकर जानकारी को सुरक्षित कर देना है।
आप यदि किसी छात्र की जानकारी में त्रुटि होने पर विद्यार्थी की जानकारी अपडेट/ संसोधन करें ऑप्शन सुधार सकते है। साथ ही अगले ऑप्शन पर बच्चों की सूचि को भी देख सकते है।
नोट - डीपीआई द्वारा जारी आदेश एवं विद्याथियों की ऑनलाइन एंट्री की डायरेक्ट लिंक को नीचे देख सकते है -
डीपीआई द्वारा जारी आदेश की कॉपी यहाँ डाउनलोड करें -
0 Comments