छ. ग. व्यापम बीएड, डीएलएड में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी CG Vyapam Pree Bed , D. EL.ED Apply Online Application 2021

 छत्तीसगढ़ व्यापम प्री. बीएड , प्री. डीएलएड सहित अन्य परीक्षाओं के आयोजन के सम्बन्ध  अधिसूचना  जारी CG Vyapam Pree Bed , D. EL.ED Apply Online Application 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। छत्तीसगढ़ शासन अवर सचिव तकनिकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग से प्राप्त आदेश एवं अनुमोदन पश्चात् प्रोफेशनल संस्थाओं में प्रवेश हेतु वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजित कराने की अनुमति प्रदान की गई है। 

उक्त आदेश के तारतम्य में छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ विभाग के अंतर्गत आने वाली प्री बीएड , प्री डीएलएड , प्री बी ए बी एड एवं प्री बीएससी बी एड परीक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन तिथि एवं परीक्षाओं हेतु संभावित तिथि जारी की गई है जो निम्नानुसार है - 

व्यापम द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें- 

1. प्री. बी. एड. Bed - 

     ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 20 मई 2021 

     ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 13 जून 2021 

     आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि - 14 जून से 18 जून 

     परीक्षा तिथि - 11 जुलाई 2021 समय प्रातः 10 बजे से 12 : 15 बजे तक। 

2. प्री. डीएलएड  /  D. EL. ED. - 

     ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 20 मई 2021 

     ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 13 जून 2021 

     आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि - 14 जून से 18 जून 

     परीक्षा तिथि - 11 जुलाई 2021 समय 02 बजे से 04 : 15 बजे तक। 

3. प्री. बी. ए. बी. एड. - 

     ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 मई 2021 से 

     ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 20 जून 2021 

     आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि - 21 जून से 25 जून तक 

     परीक्षा तिथि - 25 जुलाई 2021 समय प्रातः 10 बजे से 12 : 15 बजे तक। 

4. प्री. बी.एस.सी.बी.एड. -

     ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि -  27 मई 2021 से 

     ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 20 जून 2021 

     आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि - 21 जून से 25 जून तक 

     परीक्षा तिथि -  25 जुलाई 2021 समय प्रातः 10 बजे से 12 : 15 बजे तक। 

अन्य प्रमुख जानकारी - 

छत्तीसगढ़ सब इंस्पेकटर भर्ती विवरण यहाँ देखें। 

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती। 

छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती , देखें विवरण। 

नोट - छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी आदेश यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments