15 अप्रैल से ही होगा 10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा CG Board 10Th ,12Th And Open School Exam Time Table 2021

 15 अप्रैल से 10 वीं,  3 मई से 12 वीं एवं 24 मई से होगी ओपेन स्कूल मुख्य परीक्षा CG Board 10Th ,12Th And Open School Exam Time Table 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - CG Board 10Th ,12Th Exam Time Table 2021- छत्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज स्पस्ट कर दिया की परीक्षा तिथि में किसी भी प्रकार की कोई बदलाव नहीं होगा और पूर्व में जारी  तिथि अनुसार ही बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा होंगे। 10 वीं, 12 बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। 10 वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से और 12 वीं की परीक्षा 03 मई से आयोजित होगी। 

10 वीं , 12 वीं टाइम टेबल डाउनलोड करें- 

10 वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से 01 मई तक चलेगी वही 12 वीं की परीक्षा 03 मई से शुरू होकर 24 मई तक आयोजित होगी। वही ओपन स्कूल कक्षा 10 वीं , 12 वीं परीक्षा 2021 की समय सारिणी भी जारी किया गया है। 10 वीं ओपन स्कूल परीक्षा जहाँ 25 मई से शुरू होकर 14 जून तक चलेगी। वही 12 वीं ओपन स्कूल परीक्षा 24 मई से शुरू होकर 15 जून तक चलेगी। 

स्वयं के स्कूल में ही ऑफलाइन होगी परीक्षा - पहली बार विद्याथियों के स्वयं के स्कूल ही परीक्षा केंद्र होंगे। परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12; 15 तक चलेगी। इसी तरह 10 वीं वोकेशनल की परीक्षा भी होगी। परीक्षा में इस वर्ष पौने सात लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। वही प्रायोगिक और प्रोजेक्ट परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च 2021 तक आयोजित होगी। 

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रो, व्ही, के,गोयल ने बताया कि मुख्य परीक्षाएं ऑफलाइन मोड़ में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा समय - समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव सम्बन्धी गाइड- लाइन का पूर्णतः पालन किया जायेगा। 

कक्षा 10 वीं , 12 वीं एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम समय सारिणी नीचे डाउनलोड करें - 

10 वीं, 12 वीं एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा समय सारिणी यहाँ डाउनलोड करें। 

ओपन स्कूल परीक्षा समय सारिणी - ओपन स्कूल परीक्षा समय सारिणी देखने के लिए विभागीय वेबसाइट - www.sos.cg.nic.in पर जाएँ अथवा नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड भी कर सकते है। 

ओपन स्कूल समय सारिणी नीचे डाउनलोड करें- 

ओपन स्कूल समय सारिणी 10 वीं एवं 12 वीं यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments