सीजी 10 वीं बोर्ड परीक्षा रद्द , मिलेगी छात्रों को असाइनमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन - CG 10th Board Exam Will Be Canceled, Genral Promotion Will Be Available
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। वही 12 वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जारी आदेशानुसार कक्षा 10 वीं कक्षा के छात्रों को असाइनमेंट के आधार पर अंक दिए जायेंगे। असाइमेंट नहीं करने वाले छात्रों को न्यूनतम प्राप्तांक दी जाएगी। प्राप्तांक से असंतुष्ट छात्र बाद में वैकल्पिक परीक्षा दिला सकेगा।
ज्ञात हो की कक्षा 10 वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से और 12 वीं की परीक्षा 03 मई से आयोजित होने वाली थी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश नीचे डाउनलोड करें -
पूर्व में जारी सम्बंधित समाचार -
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने चर्चा के दौरान बताया कि, कक्षा 10 वीं सीजी बोर्ड के छात्रों को सीबीएसई बोर्ड को भांति जनरल प्रमोशन देने पर विचार चल रहा है वही इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। पिछले दिनों हो सीबीएसई ने अपनी 10 वीं बोर्ड परीक्षा रद्द की है। छत्तीसगढ़ कक्षा 10 के सभी छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार अंक दिए जायेंगे। असंतुष्ट छात्रों को अलग से विशेष परीक्षा के माध्यम से परीक्षा दिलाने भी दिया जायेगा।
इसे भी देखें- कचरा गाडी से ढोया जा रहा कोरोना से मरने वालों का शव।
प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते पिछले एक वर्ष से ऑनलाइन के माध्यम से कक्षा 10 वीं के बच्चों को पढ़ाया गया है। वही सभी बच्चों को 5 - 6 असाइनमेंट का कार्य भी दिया गया था। अब बच्चों को इन्ही असाइनमेंट के आधार पर अंक देकर अंकसूची वितरित की जाएगी। प्रदेश में इस वर्ष कक्षा 10 वे बोर्ड परीक्षा हेतु 4 लाख 61 हजार और 12 वीं में 2 लाख 86 हजार छात्र पंजीकृत है।
👉छात्रों को प्रगति पत्रक वितरित करने निर्देश जारी , ऐसे बनेगा प्रगति पत्रक।
सिर्फ 12 वीं कक्षा की होगी परीक्षा - छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही सभी लोकल कक्षाओं (कक्षा 1 से 9 एवं 11 वीं ) को पहले ही जनरल प्रमोशन दिए जाने का आदेश जारी हो चूका है। और अब शिक्षा मंत्री द्वारा कक्षा 10 वीं के छात्रों को भी जनरल प्रमोशन देने की तैयारी के बारे में बयान दिए है। यदि 10 वीं कक्षा को जनरल प्रमोशन देने हेतु मुहर लगती है तो सिर्फ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 वीं कक्षा का परीक्षा का आयोजन कराएगी।
सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन ,अंकसूची वितरित करने निर्देश जारी - छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेशानुसार सभी लोकल कक्षाओं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है। उन्हें तत्काल प्रगति पत्रक उपलब्ध कराने निर्देश भी कई जिला शिक्षा अधिकारीयों के द्वारा जारी किया जा चूका है। प्रगति पत्रक जारी होते ही सभी छात्रों को सीधे अगली क्लास में प्रवेश दे दिया जायेगा।
👉छात्रों को प्रगति पत्रक वितरित करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी यहाँ देखें।
अन्य महत्त्व पूर्णजानकारी -
पंडित सुन्दर लाल शर्मा बीएड, डीएड प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू।
7 Comments
ITI wahlon ka Kya hoga
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteNi hai fake
DeleteReal news hai
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteIt's ok
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteThen what about class 12th cg board
ReplyDelete