पं.सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बीएड एवं डीएलएड प्रवेश अधिसूचना जारी Pt. Sundarlaal Sharma Open University Bed , D. El.Ed. / Ded Apply Online

पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त ) विश्वविद्यालय बिलासपुर छ.ग. बी. एड. एवं डी.एल.एड. प्रवेश अधिसूचना जारी Pt. Sundarlaal Sharma Open University Bed , D. El.Ed. / Ded Apply Online / www.pssou.ac.in 

a2zkhabri.com बिलासपुर - पंडित सुंदरलाल शर्मा ( मुक्त ) विश्वविद्यालय बिलासपुर के अंतर्गत बी. एड. एवं डी.एल.एड. में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी हो गई है। जारी अधिसूचना अनुसार बी. एड. एवं डी.एल.एड. में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट - www.pssou.ac.in पर जाकर 13 अप्रैल 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

पंडित सुंदरलाल शर्मा ( मुक्त ) विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार विश्वविद्यालय के द्विवर्षीय  बी. एड. एवं डी.एल.एड. दूरवर्ती पाठ्यक्रम के सत्र 2020 - 21 में प्रवेश हेतु , प्रवेश नियमों के आधार पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है।  प्री बी. एड. एवं प्री डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा में सम्मलित होने के इच्छुक अभ्यर्थीयों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

पंडित सुंदरलाल शर्मा द्वारा जारी अधिसूचना डाउनलोड करें - 

आवेदन एवं परीक्षा सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की प्रारंभिक तिथि - 13 अप्रैल 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि संसोधित - 31 जुलाई 2021 तक 

विलम्ब शुल्क 200 रु. के साथ आवेदन की अंतिम तिथि - 01 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक। 

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि - 21 अगस्त 2021 से 

प्री  बी. एड. एवं प्री डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा - 05 सितम्बर 2021 ( संभावित )

मॉडल उत्तर जारी करने की तिथि - 06 सितम्बर 2021  ( संभावित )

दावा आपत्ती की अंतिम तिथि - 11 से 15 सितम्बर 2021 

परीक्षा परिणाम की घोषणा - 10सितम्बर  2021 ( संभावित )

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को निर्धारित तिथि से विभागीय वेबसाइट - www.pssou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को ध्यान से देखें। 

विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन , विज्ञप्ति यहाँ देखें या डाउनलोड करें । 

Post a Comment

0 Comments