व्हाट्सएप्प को हैक होने से ऐसे बचाएं How To Prevent Whatsapp From Being Hacked

सोशल मिडिया में व्हाट्सएप्प हैक करने के बहुत से लिंक उपलब्ध , व्हाट्सएप्प को हैक होने से ऐसे बचाएं How To Prevent Whatsapp From Being Hacked 

a2zkhabri.com रायपुर - हेलो दोस्तों आप लोग आए दिन सोशल मिडिया में ठगी करने के नए - नए ऑनलाइन तरीकों के बारे में जाना , सुना या पढ़ा होगा। ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य समय अनुसार लगातार ऑनलाइन ठगी करने के तरीकों को बदलते रहते है। वर्तमान में हैकर लोग सीधे व्हाट्सप्प को निशाना बना रहे है। हैकरों द्वारा भेजे गए फ्रॉड लिंक को ओपन करने से मोबाइल सीधे हैंग होने की शिकायत मिल रही है। वही जरुरी इन्फॉर्मेशन भी हैकरों तक पहुँचाने की सम्भावना बनी रहती है। 

पर्सनल जानकारी हैक होने की सम्भावना - फ्रॉड लिंक को ओपन करने से हमेशा मोबाइल की अहम् एवं पर्सनल जानकारी हैकरों तक पहुँचने की सम्भावना बनी रहती है। आज कल सभी लोग ज्यादातर ऑनलाइन बैंकिंग सेवा सहित अन्य जानकारी का ऑनलाइन लाभ उठाते है। ऐसे में कुछ जरुरी पास वर्ड एवं ओटीपी की आवश्यकता होती है। हैकरों द्वारा भेजे गए फ्रॉड लिंक को ओपन करने से ये सभी जरुरी जानकारी हैकरों तक पहुँच जाती है। जिसके माध्यम से आपको आर्थिक हानि सहित अन्य नुकसान हो सकती है। 

व्हाट्सएप्प को ऐसे किया जा रहा हैक - आज कल व्हाट्सएप्प पर Pink Whatsapp , Netflix Free Movie , बेरोजगारी भत्ता, लाटरी, कूपन, जिओ फ्री रिचार्ज , आईपीएल, Amazon Prome ,ऑनलाइन फ्री मूवी सहित अनेकों फ्रॉड लिंक मौजूद है। उक्त लिंक को ओपन करने से  व्हाट्सएप्प हैक हो सकता है। हैक होते ही आपके नंबर से ऑटोमेटिक सभी ग्रुप और पर्सनल नंबरों में मैसेज सेंड होने लगेगा। जिसके कारण आप परेशानी में पड़ सकते है। 

व्हाट्सएप्प हैक होने पर यह उपाय अपनाएं -

जो भी व्यक्ति पिंक व्हाट्सएप्प / Online Movies / Netflix इंस्टाल किये होंगे वे अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर इस प्रकार से उसे Unistall कर ले - 

1 . Setting 

2. More Setting 

3. App Manegar 

4. Pink Whatsapp /Online Movies /Netflix को क्लीक करें। 

5. Unistall करें। 

यदि आप उक्त एप्प को फ्रॉड लिंक के माध्यम से इंस्टाल किया है तो ,उक्त प्रक्रिया को अपना कर एप्प को अनइंस्टॉल कर ले , अन्यथा आपके नंबर से अनचाहे मैसेज सेंड होते रहेंगे। उक्त तरीका के अलावा यदि आप किसी अन्य तरीका से उक्त एप को अनइंस्टाल कर सकते है तो भी करें। एप को डीलिट कर पुनः डाउनलोड करने से समस्या का समाधान नहीं होगा। 

निवेदन - कृपया इस जानकारी को अधिक से अधिक ग्रुप में शेयर कर सभी लोगो को जागरूक करें। फ्राड होने  से बचे और दूसरों को भी बचाएं। 

अन्य जरुरी खबर - 

सीजी कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा होगी स्थगित मिलेगी जनरल प्रमोशन - शिक्षा मंत्री 

कक्षोन्नति पश्चात् अंकसूची संधारित करने निर्देश जारी। 

Post a Comment

0 Comments