छ. ग. 10 वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की मांग मुख्यमंत्री से CG 10th Board Exam Demand Postponed

कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की मांग CG Board Exam 2021 Class 10th , 12th Time Table 

a2zkhabri.com / CG 10th Board Exam Demand Postponed - छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आगामी 15 अप्रैल से आयोजित होने वाली कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई है। 

प्रदेश में कोरोना के लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहासा वृद्धि होने कारण छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष , अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक एवं अन्य शिक्षक संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को पत्र प्रेषित कर कोरोना से स्थिति सामान्य होने तक परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह किये है। 

प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से दुर्ग जिले स्थिति इतने भयावह हो गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग एवं कार्यालय के सहायक संचालक सहित अधिकांश लिपिक कोरोना संक्रमित हो गए है। बोर्ड परीक्षा  केंद्राध्यक्ष तथा पर्यवेक्षक ड्यूटी करने वाले अधिकांश शिक्षक भी संक्रमित पाए गए है। 

कोरोना संक्रमण के इस कठिन परिस्थिति में परीक्षा का संचालन करना आसान नहीं होगा , जो शिक्षक और प्राचार्य अभी तक कोरोना से बचे है वह सभी दहशत में है। कमोबेश यही स्थिति रायपुर की भी है। दोनों जिलों में लम्बे समय तक के लिए किये गए जिला प्रशासन द्वारा लाकडाउन का निर्णय यह दर्शाता है कि इस स्थिति में परीक्षा का संचालन करना उचित नहीं है। पुरे प्रदेश में कुछ समय के लिए परीक्षा को स्थगित करने की मांग भी लगातार इंटरनेट मिडिया के माध्यम से जारी है। 

15 अप्रैल से ही आयोजित होगी परीक्षा - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल - दो दिन पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सक्षम अधिकारीयों एवं विभाग  अधिकारीयों के मध्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। और उस बैठक में ऑफलाइन परीक्षा पूर्व में निर्धारित तिथि से ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। हालाँकि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न नए फैसले लिए गए है। 

अन्य प्रमुख विभागीय जानकारी इसे अवश्य देखें 👇- 

👉15 अप्रैल से ही होंगे एग्जाम, देखें समय सारिणी यहाँ। 

👉बिना परीक्षा दिलाये भी पास होंगे परीक्षार्थी , जाने विवरण यहाँ। 

स्कूल में ही होगा एग्जाम - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार सभी परीक्षार्थियों को उनके स्वयं के स्कूल  को ही परीक्षा केंद्र बनाया है। सभी परीक्षार्थी जिस स्कूल में अध्ययन कर रहे है वही उनका बोर्ड एग्जाम होगा। हालाँकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केवल एक कक्षा में क्षमता के अनुरूप केवल 50 प्रतिशत बच्चों को ही एक कक्षा में बैठाया जायेगा। 

परीक्षार्थियों हेतु ध्यान देने योग्य बातें - 

1. सभी परीक्षार्थी समय से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र में उपस्थित हो जाएँ। 

2.  स्वयं  बॉटल लेकर आएं। 

3. सेनेटाइजर एवं मास्क का उपयोग करें। 

4. शारीरिक दुरी का पूर्णतः पालन करें। 

5. शिक्षक द्वारा जारी सभी दिशा निर्दशों का पालन करें साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पूर्णतः पालन करें। 

Post a Comment

3 Comments

  1. Cgbse,12th ki paiksha bhi postponed hona chahiye jisse students ko taiyari karne ke liye aur samay mil sake timetable ko aur aage badhane ki ham mang karte hai corona sankrman ka bhi dr hai kripya hamari mange bhi puri ki jae aur timetable ko km se kam Jun tak postponed kr diya jae aur sabhi subject me 2 din ki chhutti ka antar rakhkar Time table banaya jae chhatrhit me kripya yah jari kare dhanyvad ,Name-Sameer jyoti,Village-Pachpedi,City-bilaspur, Student of 12th Science.

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)