छत्तीसगढ़ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड , एक दिन में 94 मौत वही 10652 नए केस CG Corona Breaking Latest Update
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ मौतों की बढ़ती संख्या खतरनाक स्थिति में पहुँच गई है। गुरूवार को लगातार दूसरे दिन राज्य में 10 हजार से अधिक लोग संक्रमित मिले है। वही एक ही दिन में रिकार्ड रिकार्ड 94 लोगो की मौत हुई है। साथ ही राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4563 पहुँच गई है।
स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार गरियाबंद से मरने वालों में एक 12 वर्षीय बालक भी शामिल है। बच्चे ने अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वही बिलासपुर और दुर्ग में 24 - 24 वर्षीय युवकों की भी मौत हुई है। रायपुर में 25 वर्षीय युवती और 28 वर्षीय युवक भी शामिल है। आज जो 94 लोगो हुई है उसमे 10 लोग 45 वर्ष से है।
कई जिलों में लाकडाउन जारी -
प्रदेश में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए कोरोना से ज्यादा प्रभावित जिलों में लाकडाउन शुरू हो चूका है। राज्य में रायपुर और दुर्ग के बाद अब राजनांदगाव, बेमेतरा और बालोद में भी सख्त लाकडाउन शुरू हो चुकी है। इस बार के लाकडाउन में सख्ती से सभी दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा।
कोरोना के भयावह आकड़े - कोरोना ने पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सभी जिलों में कहर बरपाया है। सभी जिलों से प्राप्त आकड़े बेहद चौकाने वाले है।-
रायपुर में संक्रमित - 2330 , मौत - 36
दुर्ग में संक्रमित - 2132 , मौत - 19
राजनांदगाव में संक्रमित - 1047 , मौत -
बिलासपुर में संक्रमित - 594 , मौत - 09
बलौदाबाजार में संक्रमित - 601 , मौत - 01
महासमुंद में संक्रमित - 517 , मौत - 03
बेमेतरा में संक्रमित - 364 , मौत - 01
धमतरी में संक्रमित - 363 , मौत - 00
कोरबा में संक्रमित - 343 , मौत - 02
बालोद में संक्रमित - 313 , मौत - 01
जांजगीर में संक्रमित - 287 , मौत - 02
कबीरधाम में संक्रमित 286 , मौत - 02
मुंगेली में संक्रमित - 141 , मौत -
अन्य जिलों सहित राज्य में कुल संक्रमित - 10652
राज्य में 24 घंटे में कुल मौत - 94
सभी जिलों में जारी लाकडाउन में इस बार ज्यादा सख्ती बरती गई है। शादी 10 ही उपस्थित हो सकते है। वही अंत्येष्टि कार्यक्रम में भी सिर्फ 10 लोगो को शामिल होने की अनुमति जारी की गई है। लाकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता।
निम्न बातों का ख्याल रखें -
हर आधे घंटे में सेनेटाइजर से हाथ धोवे और शारीरिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देवें।
शारीरिक दुरी का पालन करें।
अति आवश्यक होने पर ही मास्क पहन कर घर से बाहर निकले।
भीड़भाड़ इकठ्ठा न करे और न ही भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाएँ।
लक्षण आने पर तत्काल जाँच कराएं।
पौष्टिक भोजन का प्रयोग करें।
कोरोना गाइडलाइन शतप्रतिशत पालन अवश्य करें।
0 Comments