रायपुर में लीजेंड्स का फैसला आज , कौन बनेगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का चैम्पियन Road Safty World Series T - 20 Cricket Match CG Raipur
a2zkhabri.com रायपुर - नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड T - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 21 मार्च रविवार को खेला जायेगा। इण्डिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच फ़ाइनल मैच आज शाम 7 बजे से होगा।
इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ किसान न्याय योजना / बोनस राशि की चौथी क़िस्त जारी।
उल्लेखनीय है कि 5 मार्च को शुरू हुई इस सीरीज में छः टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें इण्डिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका लीजेंड्स के कप्तान तिलक रत्ने दिलशान के नेतृत्व में खिताबी भिड़ंत हेतु आज आमने सामने होंगे। सीरीज में दोनों टीमों ने बराबर - बराबर 6 मैचों में 5 - 5 जीत हासिल किये है। श्रीलंका को भारत के हाथों हार मिली थी वही इंग्लैंड ने भारत को हराया था।
Road Safty World Series T - 20 में भाग लेने वाले टीम -
इण्डिया लीजेंड्स
श्रीलंका लीजेंड्स
इंग्लैंड लीजेंड्स
वेस्टइंडीज लीजेंड्स
साऊथ अफ्रीका लीजेंड्स
बांग्लादेश लीजेंड्स
सचिन युवराज शानदार फॉर्म में - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज ( Road Safty World Series T - 20 ) 2021 के खिताबी मुकाबले में रविवार को इण्डिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स ( India Legends And Srilanka Legends ) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में चल रही है। भारत के ओर से सचिन और युवराज शानदार फॉर्म में है। वही श्रीलंका के भी कई प्लेयर अच्छे फॉर्म में है।
अन्य प्रमुख खबर -
ट्रांसफर नीति 2021 अब ऑनलाइन होंगे स्थानांतरण।
0 Comments