राशन दूकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित , 11 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि CG Rashan Dukan Sanchalan Hetu Avedan Amantrit 2021

 शासकीय उचित मूल्य की दूकान संचालित करने का सुनहरा अवसर , 07 दिवस के भीतर जल्द करें आवेदन CG Rashan Dukaan Sanchalan Hetu Avedan Aise Karen 

a2zkhabri.com मुंगेली - cg ration dukan apply aplication form 2021  शासकीय उचित मूल्य की दूकान / शासकीय राशन दुकान संचालित करने के इच्छुक युवक एवं युवतियों के पास मुंगेली जिला के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के अंतर्गत रिक्त राशन दुकानों को संचालित करने  अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही विभाग ने उक्त पदों में समाचार पत्र के माध्यम से विज्ञापन जारी कर संचालित करने के इच्छुक युवक/युवतियां/समूहों/समिति आदि से आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

यदि आप राशन दुकान संचालित करने इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए गए विवरण को अच्छे  और नियमानुसार विभाग आवेदन प्रस्तुत कर राशन दुकान संचालित कर सकते है। 

रिक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान - 

ग्राम रहंगी , कारीडोंगरी , तेलीखाम्ही और बरमपुर स्थित शासकीय उचित मूल्य की दूकान 

जिला - मुंगेली 

विकासखंड - लोरमी 

नोट - राशन दुकान संचालन हेतु आवेदन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु कृपया नीचे देखें - 

👉राशन दुकान संचालन सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु कृपया यहाँ देखें। 

अन्य प्रमुख जानकारी इसे भी अवश्य देखें - 

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं की डेटशीट जारी। 

छात्रावास में होम गार्ड भर्ती , देखें विवरण। 

शिक्षक, छात्रावास अधीक्षक रेगुलर भर्ती। 

पटवारी के 250 पदों में भर्ती , देखें विवरण 

मुंगेली जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन - मुंगेली जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 10 मार्च को प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जायेगा। जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन जिला परियोजना लाइवलीहुड कालेज जमकोर ( मुंगेली ) में किया जायेगा। शासकीय निजी संस्थान रिक्तियों पर 8 मार्च तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 

प्लेसमेंट केम्प में निम्न दस्तावेज के साथ उपस्थित होवें - 

1. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र। 

2. 10 वीं, 12 वीं सहित सभी कक्षाओं की ओरिजिनल प्रमाण पत्र।

3. निवास प्रमाण पत्र 

4. जाती प्रमाण पत्र 

5. आधार कार्ड 

6. फोटो  एवं सभी दस्तावेज की सेट स्वप्रमाणित कॉपी। 

नोट - अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार पंजीयन कार्यालय एवं लाइवलीहुड कालेज जमकोर से संपर्क करें। 

Post a Comment

0 Comments