कक्षा 10 वीं, 12 वीं के छात्र एवं पालक परीक्षा के सम्बन्ध में सचिव माशिमं से पूछे सवाल CG 10Th , 12Th Students And parrents Asked Question Board Exam

व्हाट्सएप्प एवं फोन के माध्यम से 10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में आज बच्चे एवं पालक प्रो, वी.के. गोयल माशिमं सचिव से पूछ सकते है सवाल  CG 10Th , 12Th Students And parrents Asked Question Board Exam 


a2zkhabri.com रायपुर - यदि आप कक्षा 10 वीं , 12 वीं के छात्र है अथवा पालक है तो इस वर्ष आयोजित होने वाले बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या या संदेह होने पर सीधे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफ़ेसर वीके गोयल से फोन अथवा व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से सवाल जवाब कर सकते है। 

संपर्क नंबर एवं व्हाट्सएप्प नंबर नीचे देखें- 

अन्य प्रमुख विभागीय खबर - 

10 फरवरी से खुलेंगे हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल आदेश जारी। 

मोहल्ला कक्षा लगाना शिक्षक को पड़ा  बच्चे समेत पालक कोरोना पॉजिटिव, क्या मोहल्ला क्लास होगा बंद। 

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग  किन्नरों भर्ती , देखें विवरण। 

हेलो नई दुनिया कार्यक्रम में मंगलवार की दोपहर एक बजे से दो बजे तक बच्चे और अभिभावक कक्षा 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित सवाल कर सकते है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफ़ेसर वीके गोयल होंगे। कोरोना काल में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10 वीं, 12 वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। 

इस वर्ष सितम्बर 2020 से लेकर फरवरी 2021 तक परीक्षार्थियों के लिए असाइनमेंट का भी प्रावधान किया गया है। 70 अंक की सैद्धांतिक प्रश्न - पत्र की परीक्षा और 30 अंक प्रोजेक्ट और प्रेक्टिकल के लिए निर्धारित है। इस साल सैद्धांतिक परीक्षा में 30 प्रतिशत दिए गए असाइनमेंट को भी वेटेज दिया गया है। 

सवाल जवाब हेतु संपर्क नंबर - 

दिन और तारीख - मंगलवार 2 फरवरी 2021 

समय - दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक। 

संपर्क नंबर - 0771 - 4711056 ,  0771 - 4711057 

व्हाट्सएप नंबर - 8959065068 

परीक्षा फार्म भरने से चुके परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क 1000 रु. के साथ के साथ 05 फरवरी तक 2021 तक भर सकते है। इसके अलावा 10 फरवरी से 10 मार्च तक प्रोजेक्ट और प्रेक्टिकल की परीक्षाएं चलेगी। इसके अलावा प्रवेश पत्र , प्रश्न पत्र, परीक्षा केंद्र समेत परीक्षा से सम्बंधित सभी सवाल कर सकते है। प्रो, वीके गोयल छत्तीसगढ़  मंडल के सचिव के साथ - साथ राज्य ओपन स्कूल के भी सचिव है। 

Post a Comment

0 Comments