अब बैंक जाने की कोई आवश्यकता नहीं , मात्र 88 रु. शुल्क पर मिलेगी घर बैठे सभी सेवा SBI Bank Door Step Banking 2021

 भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए शुरू की डोर स्टेप बैंकिंग सेवा , अब बैंक जाने की आवश्यकता नहीं सभी सेवा ले घर बैठे  SBI Bank Door Step Banking 2021 


a2zkhabri.com बिलासपुर - बैंक में कतार , काउंटर में कर्मचारियों से झिकझिक , नगदी जमा,चेक , केवाईसी समेत जीवित प्रमाण पत्र , लोन व योजनाओं की जानकारी के लिए अब घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए के लिए डोर स्टेप बैंकिंग सेवा शुरू की है। मात्र 88 .50 रु. शुल्क देकर घर या दफ्तर में बैठकर इन सारी सुविधाओं को प्राप्त कर सकते है। 

इसे भी देखें - छ.ग. मोहल्ला क्लास से स्कूली बच्चे एवं पालक कोरोना संक्रमित। 

इसे भी देखें - 10 फरवरी  खुलेंगे सभी हाई एवं सेकेंडरी स्कूल आदेश जारी। 

इसे भी देखें - निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण करने का आखरी मौका , पूर्ण नहीं करने  रुकेगी सैलरी , आदेश जारी। 

बिलासपुर में भारतीय स्टेट बैंक की 25 शाखाएं है , जिसमे 2 लाख से भी अधिक ग्राहक है। गाँधी चौक मेन ब्रांच , रेलवे, कलेक्टोरेट, व्यापार विहार और सरकंडा में सर्वाधिक ग्राहक है। एसबीआई मेन ब्रांच चीफ मैनेजर अशोक कुमार सिंह डोर स्टेप बैंकिंग को लेकर बताया कि ग्राहकों के लिए यह काफी लाभदायक है। 

डोर स्टेप बैंकिंग के तहत घर बैठे बैंक स्टेटमेंट , फार्म 15  सुविधाएँ मिलेगी। डोर स्टेप सर्विस  बैंक का कर्मचारी घर पहुंचकर देगा। सर्विस से सबसे ज्यादा बुजुर्ग, दिब्यांग और दृष्टि बाधित आसानी होगी। एसबीआई की सभी शाखाओं  में अभी इस योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान किया जा रहा है। 

10 हजार तक नगद भुगतान संभव - इस सेवा जरिये ग्राहक घर, आफिस या अपने दूकान में 10 हजार रूपये तक नगदी मंगवा सकते है। रेलवे कालोनी ब्रांच के मैनेजर रंजीत सिंह का कहना कि जल्द पिक अप सर्विस भी शुरू होगी। फिलहाल इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने एंड्राइड फ़ोन के प्लेस्टोर में जाकर पीएसबी डोर स्टेप बैंकिंग एप डाउनलोड कर या फिर टोल फ्री नंबर 18001213721 संपर्क कर सकते है। 

इस तरह मिलेगा लाभ - नया खाता खोलने के लिए आवेदन, जीएसटी या आईटी चालान, डिमांड ड्राप्ट व पे ऑर्डर पिकअप, बैंक में धन राशि जमा, फार्म 15 एच ,  खाते से सम्बंधित स्टेटमेंट, पेंशनर के लिए लाइफ सर्टिफिकेट , प्रिपेट कार्ड,डीटीएस सर्टिफिकेट,फार्म 16, सवधि जमा एवं रशीद मंगवाना तथा नगदी आहरण की सुविधा मिलेगी।

 संदीप कुमार , क्षेत्रीय प्रबंधन भारतीय स्टेट बैंक बिलासपुर - एसबीआई ने ग्राहकों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग सेवा शुरू की है। एप डाउनलोड कर घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। किसी तरह का समस्या होने पर सीधे ब्रांच में संपर्क किया जा सकता है। समय के बचत के साथ यह पूरी तरह सुरक्षित है। बशर्ते एप का उपयोग सावधानी पूर्वक करें। 

Post a Comment

0 Comments