निष्ठा प्रशिक्षण (सभी18 मॉड्यूल) पूर्ण नहीं करने पर वेतन रोकने DEO का नोटिस जारी Diksha App Nishtha Prashikshan Module 1 To 18 SCERT Adesh Nirdesh

 निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल पूर्ण करने का एक और अवसर, SCERT ने जारी किया निर्देश, प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करने पर वेतन रोकने सहित होगी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही Diksha App Nishtha Prashikshan Module 1 To 18 SCERT Adesh Nirdesh 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - दीक्षा एप के द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण के सभी 18 मॉड्यूल पूर्ण नहीं करने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वेतन रोकने सहित कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेश जारी कर दिए है। ज्ञात हो की बहुत से शिक्षक सभी 18 मॉड्यूल को पूर्ण नहीं किये है। उन्हें SCERT द्वारा एक और मौका दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वेतन रोकने के सम्बन्ध में जारी आदेश अंत में देखें। 

SCERT द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश एवं आदेश की पीडीएफ कॉपी नीचे देखें-  

भारत सरकार के निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी 18 मॉड्यूल को पूर्ण नहीं करने वाले कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों हेतु एक और अंतिम मौका दिया गया है। इस हेतु आज राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसकी पीडीएफ कॉपी नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। 

SCERT द्वारा जारी निर्देश पीडीएफ कॉपी डाउनलोड - 

अन्य प्रमुख विभागीय खबर - 

मोहल्ला कक्षा से स्कूली बच्चे सहित पालक कोरोना पॉजिटिव , इसका जिम्मेदार कौन जाने विस्तार से। 

10 फरवरी से खुलेंगे हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल आदेश जारी। 

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में होगी किन्नरों / थर्ड जेंडर की भर्ती। 

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जारी आदेश अनुसार सभी शिक्षकों को 18 मॉड्यूल पूर्ण करना अनिवार्य है। और ऐसे शिक्षक जो अभी तक अपना मॉड्यूल बीच में छोड़ दिए है अथवा प्रारम्भ नहीं किये है उन्हें हल हाल में सभी मॉड्यूल पूर्ण करना होगा। पूर्ण नहीं करने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात की गई है। 

ज्ञात हो की कक्षा 1 से 8 तक के समस्त शिक्षकों एवं शाला प्रमुखों के लिए दिनांक 02 नवम्बर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक 6 चरणों में कुल 18 मॉड्यूल दीक्षा एप पर पंजीयन कर उक्त सभी मॉड्यूल का ऑनलाइन प्रशिक्षण करना था। बहुत से शिक्षकों ने उक्त प्रशिक्षण को अच्छे ढंग से पूर्ण भी कर लिए है। 

निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल के 18 में से 01 या एक से अधिक माड्यूलों का किन्ही कारणों से पूर्ण नहीं करने वाले समस्त शिक्षक एवं शाला प्रमुखों के लिए दिनांक 02 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक पूर्ण करने के अंतिम अवसर दिए जा रहे है। इस अवधि में सभी कोर्स में पंजीयन कर पूर्ण किया जा सकता है। 

कोर्स में पंजीयन और पूर्ण करने सम्बंधित  राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश नीचे डाउनलोड करें - 

निष्ठ प्रशिक्षण अंतिम अवसर के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देश यहाँ डाउनलोड करें। 

कार्यालय  जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा जारी आदेश - 


Post a Comment

0 Comments