प्रदेश में 2837 संकुल समन्वयकों की होगी भर्ती , भर्ती प्रक्रिया हेतु आदेश जारी , जाने आवेदन प्रक्रिया यहाँ CG Sankul Samanvayak Bharti , Recruitment Post - 2837
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवीन 2837 संकुलों की स्वीकृति के बाद संकुल समन्वयकों के चयन, भर्ती हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी हुए है। जारी आदेश अनुसार प्रदेश में 2837 नए संकुल समन्वयकों की भर्ती होगी। उक्त भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश नीचे पढ़ सकते है। तथा पात्र अभ्यर्थी दिए गए प्रक्रिया अनुसार संकुल समन्वयक के पद हेतु आवेदन भी कर सकते है।
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आज कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक राजीव गाँधी शिक्षा (समग्र शिक्षा ) जिला मुंगेली द्वारा संकुल समन्वयकों के पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने के इच्छुक नीचे दिए गए विवरण को विस्तार से पढ़ें और अर्हता रखने पर ही आवेदन करें।
संकुल समन्वयक भर्ती चयन प्रक्रिया -
1. प्रत्येक संकुल में इसके अंतर्गत आने वाले प्रस्तावित संकुल शाला हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य पदेन संकुल प्रभारी होंगे।
2. संकुल समन्वयक को नामांकित करने के लिए जिला स्तर पर तीन सदस्यों की समिति गठित की जाएगी।
3. समिति द्वारा प्रस्तावित चयनित संकुल समन्वयकों के लिस्ट को कलेक्टर से अनुमोदन पश्चात् आदेश जारी किया जायेगा।
4. पुनर्गठित संकुलों के लिए संकुल समन्वयक हेतु अधिकतम उच्च वर्ग शिक्षक , प्रधान पाठक को ही नामांकित किया जायेगा।
5. संकुल समन्वयकों को मुलभुत तकनिकी एंड्राइड मोबाइल एवं कंप्यूटर की जानकारी होनी आवश्यक है।
6. एकल, द्विशिक्षकीय शालावों से संकुल समन्वयक का नामांकित नहीं किया जायेगा।
7. संकुल समन्वयक संकुल संकुल शाला अंतर्गत ही पदस्थ होना चाहिए।
संकुल समन्वयक एवं संकुल प्रभारी के कार्य -
1. संकुल समन्वयक अपनी पदांकित शाला में प्रतिदिन न्यूनतम 3 कालखंड अध्यापन कार्य करेंगे।
2. संकुल समन्वयक उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देशों का संकुल के सभी शालाओं में पूर्णतः पालन करवाएंगे।
3. संकुल समन्वयक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की नियमित एवं समय पर उपस्थिति की रिपोर्ट संकुल प्रभारी को करेंगे।
4. संकुल समन्वयक शाला अवलोकन प्रतिवेदन सम्बंधित शाला के प्रधान पाठक के प्रति हस्ताक्षर से संकुल प्रभारी को प्रस्तुत करेंगे।
5. शाला संकुल में शैक्षिक कलेण्डर निर्माण कर उसका पालन सुनुश्चित करेंगे।
👉संकुल समन्वयक भर्ती विज्ञापन एवं विस्तृत दिशा निर्देश यहाँ देखें।
👉नवीन संकुल गठन सूचि यहाँ देखें।
0 Comments